1900 के बाद Olympic 2028 में खेला जाएगा क्रिकेट! ओलंपिक में 5 नए खेल शामिल

Cricket In Olympic

Cricket In Olympic: 2028 में होने वाले Los Angeles Olympic में क्रिकेट भी खेला जाएगा, साथ ही 5 नए खेलों को शामिल किया गया है.

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (International Olympic Committee) ने सोमवार, 16 अक्टूबर को बड़ा फैसला लिया है. IOC ने क्रिकेट सहित 5 नए खेलों को ओलंपिक खेलों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। मुंबई में हुई IOC की बैठक में अध्यक्ष थॉमस बाक ने नए खेलों को ओलंपिक में शामिल करने के प्रस्ताव को आखिरी मंजूरी दी.

क्रिकेट और ओलंपिक के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है जब ओलंपिक में क्रिकेट खेल होगा। 128 साल पहले Peris Olympic 1900 में पहली और आखिरी बार क्रिकेट खेला गया था और अब Los Angeles Olympic 2028 में क्रिकेट खेला जाएगा।

क्रिकेट अब ओलंपिक खेल बन गया

क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने से सबसे ज्यादा ख़ुशी भारतीयों को है. क्योंकि पूरी दुनिया में क्रिकेट देखने वाली सबसे बड़ी आबादी भारत में रहती है. IOC पर इसी बात का दवाब भी था, कमेटी 140 करोड़ भारतीयों के सबसे फेवरेट स्पोर्ट्स को नजरअंदाज नहीं कर सकती थी. क्रिकेट के साथ IOC ने 5 नए स्पोर्ट्स को भी ओलंपिक खेलों में जोड़ा है जिनमे बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वॉश और लेक्रोस शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *