नागरिक आपूर्ति निगम कटनी के जिला प्रबंधक की भोपाल में शिकायत दर्ज

भोपाल। नागरिक आपूर्ति निगम कटनी के जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी पर भ्रष्टाचार व चावल घोटाला के आरोप न सिर्फ बार-बार लगाए जा रहे है बल्कि 3-3 जांच के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से विभागीय अधिकारियों पर सवाल, उठाते हुए शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप..भी लगाया है।
भोपाल में की शिकायत
मामले पर शिकायतकर्ता अमर पंजवानी ने भोपाल स्थित प्रबंध संचालक के कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें कटनी जिला प्रबंधक पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से अधिकारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके द्वारा की गई शिकायत के बाद उनके प्रतिष्ठान को ब्लैकलिस्ट करते हुए डेढ़ करोड़ की पेनल्टी भी लगा दी है, जबकि उनके शिकायत पर जिला प्रबंधक पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इस तरह का आरोप
शिकायतकर्ता अमर पंजवानी ने बताया कि कटनी में पदस्थ नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक द्वारा सीएमआर चावल के प्रति लॉट में उनसे 5 हजार रु प्रति लॉट की मांग की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने खाद्य मंत्री सहित अन्य अधिकारियों से की थी जिसके बाद जिला प्रबंधक ने उनके प्रतिष्ठान में छापा मार दिया और दबाव बनाने लगे।
इसके बाद शिकायतकर्ता अमर पंजवानी ने जिला प्रबंधक द्वारा जिले के बड़वारा के पास राय वेयर हाउस में बिना चावल जमा किए ही तीन लॉट के बिल जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी द्वारा बना दिए गए, जिसकी शिकायत उन्होंने भोपाल के अधिकारियों से की थी। जिसके बाद अबतक 3-3 जांचें हो गई, मौके पर तीन लॉट की जगह एक लॉट ही पाया गया था लेकिन जांच का पंचनामा की जानकारी नही देना और उसके बाद कार्यवाही नहीं होना अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे है।
इस शिकायत के बाद जिला प्रबंधक ने उनकी मिल को ब्लैकलिस्ट करते हुए डेढ़ करोड़ का जुर्माना भी लगा दिया।
शिकायतकर्ता ने भोपाल के सिविल सप्लाइज कार्पाेरेशन विभाग में प्रबंध संचालक से शिकायत करके मामले पर कार्यवाही करने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *