भोपाल। हास्य कलाकर कपिल शर्मा मध्यप्रदेश के प्रवास पर पहुचे है। वे अपनी फिल्म के सिलसिले में भोपाल आए हुए है। इस दौरान कपिल शर्मा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट की। फिल्मी कलाकर एवं राजनेता की मुलाकात हास्य परिहास्य के बीच हुई।
एमपी आने का बताया कारण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कपिल शर्मा ने बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कुछ सप्ताह भोपाल में रहेंगे। अभिनेता श्री शर्मा ने कहा कि न सिर्फ भोपाल खूबसूरत शहर है बल्कि पूरा मध्यप्रदेश प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। यहाँ फिल्म निर्माण के लिए शासन-प्रशासन और सामाजिक स्तर पर अनुकूल वातावरण है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कपिल शर्मा को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कपिल शर्मा के साथी कलाकार भी उपस्थित थे।
हास्य कलाकर कपिल शर्मा पहुचे एमपी, सीएम मोहन को बताया आने का कारण
