Bharat Coking Coal IPO Listing को लेकर शेयर बाजार में निवेशक के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही है। भारी सब्सक्रिप्शन होने के बाद अब सब की निगाहें लिस्टिंग डेट और ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ-साथ संभावित debue पर भी टिकी हुई है। कोल इंडिया की सब्सिडियरी बीसीसीएल का यह आईपीओ कई महीनो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

IPO Listing डेट में बदलाव क्यों हुआ
पहले भारत कोकिंग कोल आईपीओ की लिस्टिंग 16 जनवरी को होने वाली थी लेकिन कुछ प्रशासनिक कारण और चुनाव की गतिविधि किस कारण इसमें कुछ बदलाव किया गया है। अब कंपनी ने शेर की तारीख 19 जनवरी को NSE और बीएसई पर लिस्ट देने की संभावना व्यक्त की है। वही निवेशक के डीमैट खातों में शेरों का क्रेडिट और रिफंड होने की प्रक्रिया 16 जनवरी के आसपास पूरा होने की उम्मीद बताई जा रही है। जिसका मतलब है कि जिन भी निवेशक को शेयर नहीं मिला है उनके खाते में रिफंड पैसा चला जाएगा।
ये भी पढ़े : Bharat Coking Coal IPO Allotment Status कभी भी जारी, check status
सब्सक्रिप्शन ने बढ़ाया, Bharat Coking Coal IPO Listing का क्रेज
इस आईपीओ को निवेदक की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है कुल मिलाकर इसके इशू को कई गुना तक सब्सक्राइब कर लिया गया है जिसमें रिटेल, QIB और NII की तीनों श्रेणियां में मजबूत भागीदारी देखने को मिल रही है। विटल निवेदक की ऊंची हिस्सेदारी इस बात का संकेत देती है की लिस्टिंग को लेकर बाजार में एक पॉजिटिव धारणा बनी हुई है।
GMP क्या संकेत दे रहा है
ग्रे मार्केट में Bharat Coking Coal IPO Listing को लेकर अच्छी हलचल देखी गई है अनौपचारिक बाजार में आईपीओ का जीएमपी मजबूत बना हुआ है जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि शेयर बाजार में डेब्यू पॉजिटिव होगा। हालांकि शेयर मार्केट विशेषज्ञ का कहना है कि जीएमपी केवल एक संकेत देता है इसको निवेश का अंतिम आधार नहीं मानना चाहिए।
IPO स्ट्रक्चर और कंपनी का प्रोफाइल
यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर आधारित है। जिसका मतलब है कि इससे मिलने वाला अमाउंट कंपनी के पास नहीं जाएगा भारत कोकिंग को लिमिटेड इंडिया की एक जरूरी सहायक कंपनी की तरह है जो देश की Coking Coal आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्टील सेक्टर में कुकिंग कॉल की स्थिर मांग कंपनी के बिजनेस को अधिक मजबूती देती है।
ये भी पढ़े : Bharat Coking Coal IPO Day 3: तीसरे दिन जबरदस्त बढ़ा bccl ipo gmp..
निवेशकों के लिए क्या है सीख
Bharat Coking Coal IPO Listing होने से पहले निवेश करने वाले लोगों को यह समझना जरूरी है की लिस्टिंग गेम और लॉन्ग टर्म निवेश दोनों ही अलग-अलग प्लानिंग होती है। जहां एक और मजबूत सब्सक्रिप्शन और जीएमपी पॉजिटिव संकेत देते हैं वही ऑफ होने के कारण लॉन्ग टर्म तक निवेश करने वाले लोगों को सेक्टर रिस्क और सरकारी नीतियों पर भी नजर रखनी चाहिए। कुल मिलाकर कहा जाए तो Bharat Coking Coal IPO Listing को लेकर बाजार में एक अलग गुस्सा देखने को मिल रहा है लेकिन निवेश करने से पहले जरूरी तथ्य और जोखिम को समझे।
