आज के समय एक छोटी सी कार को खरीदने के लिए आपको काफी बचत करनी पड़ती है लेकिन इसके बावजूद आपकी मनपसंद कार आपके बजट से बहार चले ही जाती है. ऐसे में अगर आपका परिवार बड़ा है और लम्बे समय से आप बड़ी कार खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज हम कुछ 7 सीटर गाड़िओ के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 10 लाख रूपए तक आती है और फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतरीन होते हैं.
Maruti Suzuki Ertiga
भारतीय बाज़ार में सबसे अधिक सेल होने वाली कार मारुती की होती हैं. ऐसे में कंपनी की एसयूवी मारुती सुजुकी एर्टिगा के बारे में बात करें तो यह एक 7 सीटर फैमिली कार है. जिसमें आराम से आपका पूरा परिवार एडजस्ट हो सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 8.64 लाख रूपए से लेकर 13.08 लाख रूपए है. खास बात तो यह है की, इस एसयूवी का टॉप मॉडल CNG और पेट्रोल दोनों में ही उपलब्ध है और इंजन 1462CC का मिलता है.
Kia Carens
बाजार में यह 7 सीटर कार कुल 7 वैरिएंट उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रूपए है. यह कार पेट्रोल व डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. फीचर्स के तौर पर इसमें रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ब्लूटूथ व USB सपोर्ट, सेफ्टी लॉक्स और एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो एक जानी मानी 7 सीटर फैमिली कार है. जिसकी शुरुवाती कीमत 9.78 लाख रूपए से लेकर 10.79 लाख रूपए है. भारतीय बाजार में यह कार कुल तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. यह कार सिर्फ डीजल विकल्प में उपलब्ध है. जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. यह 75 पीएस पावर और 210Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.