Rishi Sunak Elon Musk Interview: AI को लेकर मस्क ने जो कहा वो दुनिया को हैरान कर देगा

Rishi Sunak Elon Musk Interview

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने टेस्ला के CEO एलोन मस्क (Elon Musk) का इंटरव्यू लिया (Rishi Sunak Elon Musk Interview) , जिसमे मस्क ने Artificial Intelligence के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही. यहाँ हम आपको इंटरव्यू से जुड़ी 6 जरुरी बातें बताएँगे।

टेस्ला के CEO एलोन मस्क का मानना है की Artificial Intelligence यानी AI इतिहास का सबसे बड़ी खोज साबित होगी। एक समय बाद ऐसा भी आएगा जब सबकुछ करने में समर्थ होगा। यह तकनीक क्षेत्र की सबसे बड़ी डिसरप्टिव फ़ोर्स है यानी यह सामाजिक परिवर्तन में एक अमूल चूक परिवर्तन लाएगी। एक समय ऐसा भी आएगा जब नौकियों की जरुरत नहीं पड़ेगी। सारा काम AI द्वारा कराया जायेगा।

सुनक-मस्क इंटरव्यू (Sunak-Musk Interview) से जुड़ी बड़ी बातें हम आपको इसमें बताएँगे। इस इंटरव्यू के दौरान मस्क ने Artificial Intelligence को लेकर क्या आशंका जताई जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

Human Intelligence से बहुत आगे निकल जाएगा AI

मस्क ने कहा,’मैं लंबे समय से टेक्नोलॉजी से जुड़ा हूं। इसलिए मैं पहले से AI को आते हुए देख रहा था, हालाँकि यह वही साल है जब कई सफलताएं मिलीं। उदाहरण के लिए, आप AI के जरिए अपना वीडियो बना सकते हैं।

उसके बाद हमनें Chat GPT 1, Chat GPT 2, Chat GPT 3 और Chat GPT 4 को लीड करते देखा। मेरे लिए यह देखना आसान था कि यह किस तरफ जा रहा है। अगर यह ऐसा ही बढ़ता रहा तो AI Human Intelligence से बहुत आगे निकल जाएगा।’

इतिहास का सबसे बड़ा सामाजिक परिवर्तन करेगा AI

मस्क ने सुनक से कहा की AI इतिहास का सबसे बड़ा Disruptive Force साबित होगा। आने वाले समय में यह सामाजिक परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण होगा। ये ऐसा समय होगा जब नौकरियों की जरुरत नहीं पड़ेगी। AI नौकरियों को इतिहास बना देगा। यह हमारे लिए अच्छा और बुरा दोनों है. मस्क ने कहा किअगर हमारे पास एक जादुई जिन्न है जो हमारे सभी कामों कर करता है तो हम अपने जीवन का अर्थ कैसे तलाशेंगे?

Rishi Sunak Elon Musk Interview full video

निजी सुरक्षा बड़ी चिंता

Bussiness Connect कार्यक्रम के दौरान मस्क ने यह भी कहा की इसमें सुरक्षा एक बड़ी समस्या है. खासकर humanide robot के साथ. उन्होंने कहा की एक कार आपकी पीछा हर जगह नहीं कर सकती लेकिन AI हर जगह और हर वक्त आपका पीछा कर सकता है.

एक अच्छा दोस्त होगा AI

AI के एक्सपेक्टेड बेनिफिट के बारे में मस्क ने बताया की अगर किसी को दोस्त बनाने में समस्या आ रही हो तो वह AI को एक फ्रेंड बना सकता है.

AI Safety Summit में चीन को बुलाना अच्छा पहल

इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा की AI Safety Summit में चीन को बुलाने के लिए सुनक की तारीफ़ की. उन्होंने कहा,’चीन AI सेफ्टी में शामिल होने के लिए इच्छुक है। मुझे लगता है कि हमें इसमें शामिल होने के लिए चीन को धन्यवाद देना चाहिए।’

नौकरियां जाना बुरी बात नहीं- मस्क

Bussiness Connect कार्यक्रम के दौरान मस्क ने कहा की नौकरिया जाना बुरी बात नहीं हैं. कुछ जॉब्स बेहद असुविधाजनक, थकाऊ और खतरनाक होती हैं. जैसे की खाना बनाने में मज़ा आता है लेकिन बर्तन धोने में नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *