MP: घर में चल रही थी करवाचौथ की तैयारी, इधर पत्नी को उठा ले गया बॉयफ्रेंड

MP News -

Boyfriend Eloped With Pregnant Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक 14 गुंडों के साथ गुर्जर परिवार के घर पर पहुंचा। उसने परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी सहित चार लोगों की जमकर पिटाई की। इसके बाद वह परिवार की बहू को अपने साथ ले गया। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

Boyfriend Eloped With Pregnant Wife: ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के गिर्जा गांव में बुधवार देर रात 15 बदमाशों ने गुर्जर परिवार के घर पर धावा बोला। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और परिवार के चार लोगों, जिसमें बुजुर्ग दंपति शामिल थे, के साथ मारपीट की। इसके बाद वे परिवार की 9 माह की गर्भवती बहू अन्नू गुर्जर को अगवा कर ले गए। उस समय अन्नू का पति गिरिराज गुर्जर घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने मामले में तत्काल जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद परेशान करता था आरोपी

जानकारी के अनुसार, गिरिराज गुर्जर की डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले के सेसईपुरा गांव की अन्नू से शादी हुई थी। शादी के बाद से मुरैना जिले के तिलौंदा गांव का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी लगातार गिरिराज को धमकाता और परेशान करता था। बुधवार रात योगेंद्र अपने साथियों कल्ली उर्फ किलेदार, डीपी, तहसिला, शेरू, भोला, बिज्जी, सत्यवीर, प्रदीप और अन्य के साथ गिरिराज के घर पहुंचा। बदमाशों ने घर पर हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। पांच बदमाशों ने गिरिराज के पिता ब्रजलाल, मां भगवती, दादी धनवंती और चाचा रामेश्वर को बंदूक के बटों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद वे अन्नू को जबरन उठाकर ले गए।

लव अफेयर से जुड़ा है मामला

पुलिस के अनुसार, योगेंद्र का अन्नू के साथ प्रेम प्रसंग था, लेकिन किसी कारणवश उनकी शादी नहीं हो पाई। योगेंद्र लंबे समय से अन्नू को अगवा करने की फिराक में था। करवा चौथ से दो दिन पहले उसने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। उस समय गिरिराज करवा चौथ की तैयारियों में व्यस्त था।

नौ महीने की गर्भवती है महिला

गिरिराज के पिता ब्रजलाल ने बताया कि अन्नू 9 माह की गर्भवती है और इस महीने उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली थी। उन्होंने कहा, “बदमाशों ने मुझे, मेरी पत्नी, मां और भाई को बेरहमी से पीटा और बहू को उठाकर ले गए।” घायलों को जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां रामेश्वर की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, किसी को गोली नहीं लगी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने गिरिराज की शिकायत पर योगेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *