Bobby Deol Viral Villain Look: एनिमल के बाद बॉबी देओल के विलेन लुक ने फिर मचा दी सोशल मीडिया पर सनसनी

Bobby Deol Viral Villain Look

Bobby Deol Viral Villain Look: बॉलीवुड के सोल्जर ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वॉर छेड़ दी है। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के चहेते बदमाश हीरो लॉर्ड बॉबी की। इन्होंने कुछ समय पहले बॉलीवुड में ऐसी वापसी की की हर कोई उनका दीवाना हो गया है। नए जमाने के बॉलीवुड में जहां हर हीरो चमक दमक और ग्लैमर का दीवाना है वहीं Bobby Deol ने अपने नए अवतार से दर्शकों को लुभाना शुरू कर दिया है। जी हां, वे एक के बाद एक ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं जो ऊंचाइयों के नए आयाम को छू रहे हैं। और इसी क्रम में एक बार फिर बॉबी देओल ने अपने नए विलन लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है ‘आग लगा देंगे’।

Bobby Deol Viral Villain Look
Bobby Deol Viral Villain Look

बॉबी देओल बने हैं ऐसा प्रोफेसर जो साजिशों को देगा अंजाम

बॉबी देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने नए विलन लुक का पोस्टर शेयर किया है। इस नए लुक में उनका पोज एक ऐसे विलन को दर्शाता है जो साजिशों में एक्सपर्ट होगा। इस तस्वीर में साफ तौर से दिख रहा है कि बॉबी देओल एक ऐसे प्रोफेसर के रोल में सामने आएंगे जो बुद्धिमान के साथ साथ चालबाज़ी में भी अव्वल है। इस लुक के शेयर होते ही सोशल मीडिया पर धमाका हो गया है और बॉबी देओल के फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एनिमल मूवी के बाद एक बार फिर बॉबी देओल एक विलन के रूप में बड़ी स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने वाले हैं।

और पढ़ें: लक्ष्य लालवानी ने जीता फिल्मफेयर, क्या आर्यन खान ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी?

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इस नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह पोस्टर कौन सी फिल्म का है? इस पोस्टर में लिखे गए कैप्शन ने भी आग लगा दी है क्योंकि बॉबी देओल ने यहां पर लिखा है ‘पॉपकॉर्न पॉपकॉर्न ले आओ शो शुरू होने वाला है’ मतलब जल्द ही बॉबी देओल किसी नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे।

Bobby deol के अपकमिंग बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स

बात करें बॉबी देओल के आने वाले प्रोजेक्ट की तो बहुत बॉबी देओल ने कई बड़े प्रोजेक्ट साइन किए हैं जिसमें यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की 7वीं फिल्म ‘Alpha’ बताई जा रही है। इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में होगीजिसमें बॉबी देओल विलेन के रूप में दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज की जाएगी।

इसके अलावा तमिल भाषा की एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म Jana Nayagan में भी बॉबी देओल पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देंगे। इसके साथ ही बॉबी देओल को जल्दी एक ऐतिहासिक फिल्में औरंगजेब के रूप में देखा जाएगा। वहीं बॉबी देओल हाउसफुल 5 की फ्रेंचाइजी का हिस्सा भी बने हैं। और जल्द ही अनुराग कश्यप की एक क्राईम थ्रिलर में सानिया मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *