Bihar Election First Phase Voting : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बिहार में इन 121 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं। आईए जानते हैं कि आज पहले चरण में किन सीटों पर मतदान हो रहा है और क्या चुनावी समीकरण बन रहे हैं…
बिहार में 121 सीटों पर मतदान के लिए कुल 1,314 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। सर्वे के अनुसार, इस चरण में मतदाताओं का भरोसा मुख्य रूप से महागठबंधन के दल राजद पर है, खासकर पिछड़ी जाति और युवा वर्ग इस बार तेजस्वी यादव का समर्थन कर रहा है। वहीं, एनडीए (जदयू और भाजपा) ओबीसी वोटर्स, महिलाओं और जेन-जी मतदाताओं पर निर्भर है। पहली बार चुनाव लड़ रही पार्टी जनसुराज, प्रशांत किशोर की पार्टी, किशोरों का ध्यान आकर्षित कर रही है, जिससे त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बढ़ गई है।
6 नवंबर को इन 121 सीटों पर हो रहा मतदान
बिहार में पहले चरण के लिए 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनमें आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर (SC), मधेपुरा, सोनबरसा (SC), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर स्थान (SC), गौरा बौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केोती, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (SC), सakra (SC), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, परू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोर (SC), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरीयकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मर्हौरा, छपरा, गढ़खा (SC), अमनौर, पारसा, सोनेपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (SC), रघोपुर, महनार, पाटेपुर (SC), कल्याणपुर (SC), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीनगर, बिभूतिपुर, रोसेरा (SC), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बच्चवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (SC), अलौली (SC), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (SC), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बरह, बख्तियारपुर, दीघा, बैंकिपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (SC), मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, आगियां (SC), तारारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (SC) विधानसभा सीटें शामिल हैं।
पहले चरण में इन सीटों पर हो रहा कड़ा मुकाबला
पहले चरण में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। प्रमुख सीटों में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान, बेगूसराय, पटना (कुछ सीटें), मुंगेर और समस्तीपुर शामिल हैं। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है, जहां जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दे और उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा निर्णायक भूमिका निभा रही हैं।
121 सीटों पर कुल 1,314 मतदाता हैं मैदान में
इन 121 विधानसभा सीटों पर कुल 1,314 से अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, पहले चरण की सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का भरोसा मुख्य रूप से महागठबंधन के दल राजद पर है, विशेषकर पिछड़ी जाति और युवा वर्ग इस बार तेजस्वी यादव का समर्थन कर रहा है। वहीं, एनडीए (जदयू और भाजपा) ओबीसी वोटर्स, महिलाओं और जेन-जी मतदाताओं पर निर्भर होकर चुनावी मैदान में उतरा है। इसके अलावा, पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज किशोरों का ध्यान आकर्षित कर रही है, जिससे त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बन गई है।
14 नवंबर को घोषित होंगे परिणाम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 243 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर यानी आज 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : Bihar Pre Election Survey : जेविसी सर्वे ने उड़ाई Nitish की नींद! बिहार में Tejasvi निकल गए सबसे आगे
