Bigg Boss 19 Gaurav Khanna Mask Off: बिग बॉस 19 का घर आए दिन नई लड़ाई, ड्रामा के लिए फेमस है। यहां हर एक दिन नए ट्विस्ट से भरा होता है और हाल ही में बिग बॉस का ओपन माइक नाइट भी कम कांड भर नहीं रहा। जी हां, इस ओपन माइक माइक में पूरे सीजन की हवा बदल दी है। ओपन माइक नाइट केवल हंसी मजाक की नाइट नहीं रही बल्कि इस दिन सभी घर वालों ने तीखे तानों की बारिश कर दी वो भी किसी और पर नहीं बल्कि अकेले गौरव खन्ना पर। और बिग बॉस के सबसे शांत समझदार कहे जाने वाले गौरव खन्ना घर वालों की चपेट में आ गए।

Bigg Boss 19 गौरव खन्ना फंसे बड़ी मुसीबत में
बता दे हाल ही में बिग बॉस में ओपन माइक नाइट ऑर्गेनाइज की गई जिसमें सभी घरवालों ने हिस्सा लिया। इस ओपन माइक नाइट में मालती चाहर, तान्या मित्तल और अमाल मलिक ने एक के बाद एक मिलकर गौरव खन्ना पर आरोप लगाए। उन्होंने गौरव खन्ना की खुलकर बेज्जती की। तीनों ने इल्जाम लगाया कि गौरव खन्ना बिग बॉस के घर में खुलकर नहीं खेल रहे, वे फेक है, अपॉर्चुनिस्ट हैं,ववह खेल में शो ऑफ कर रहे हैं और दर्शको के सामने अपनी छवि सज्जन जैसी बनाकर रख रहे हैं ताकि उन्हें बिग बॉस 19 का विजेता बना दिया जाए।
और पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner: क्या गौरव खन्ना जीतेंगे बिग बॉस 19 की ट्राफी?
हालांकि इस पूरे एपिसोड के दौरान गौरव खन्ना काफी शांत बने रहे। उन्होंने सधे हुए तरीके से इस पूरे मैटर को हैंडल किया। इस दौरान भी गौरव खन्ना ने कोई ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी। यहां तक की घर वालों ने गौरव खन्ना की मीडिया इंटरेक्शन वाले मुद्दे को भी उठाया और कहा कि वे मीडिया इंटरेक्शन के सामने भी काफी शांत रहने की कोशिश कर रहे थे। जिसका जवाब देते हुए गौरव खन्ना ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 19 जीतने के लिए किसी की भी इंसल्ट करने और गाली गलौच करने की जरूरत नहीं है। शांत रहकर भी इस खेल को जीता जा सकता है।
गौरव खन्ना के विनर बनने के चांसेस हुए और स्ट्रांग
जैसा कि हम सब जानते हैं बिग बॉस के शुरुआती दौर से लेकर अब तक गौरव खन्ना काफी शांत नजर आते रहे हैं। उन्होंने इस पूरे सीजन में ना गाली गलौच किया है ना किसी के साथ उलझे हैं। हालांकि उन्होंने अपना पॉइंट हमेशा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रखा है। परंतु फिर भी उन पर लगातार इल्जाम लगते रहे हैं कि वह पूरे शो में फेक पर्सनालिटी बनने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व प्रतिभागियों ने भी घर से बाहर निकलते हुए गौरव खन्ना पर इल्जाम लगाया है फिर चाहे वह कुनिका सदानंद हो या शाबाश बदेशा दोनों ने ही गौरव खन्ना को मास्टरमाइंड करार दिया है।
इसके उलट दर्शकों की माने तो उनकी सोच कुछ और ही है। दर्शक चाहते हैं कि इस बार गौरव खन्ना ही विजेता बनें और सोशल मीडिया की असेसमेंट भी कहती है कि इस बार गौरव खन्ना ही बिग बॉस 19 के असली विजेता बनेंगे।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
