Business Idea’s in Hindi: Startup या है कोई Business करने का Plan तो आज आपको ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताएंगे जिसमें अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट नहीं है तो किसी बैंक से लोन लेने की जरूरत नहीं है. जी हां इस बिजनेस में फंड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि यह Business Idea Short Term के लिए ही है, जिसमें आपको सिर्फ 10000 रुपये इन्वेस्ट करना है और अगले 4 महीने में 10 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं बिजनेस के बारे में…
Best business Idea’s
गौरतलब है कि, पीने का पानी ऐसा मामला है जिसके साथ कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है जी हां आपको बताएं लोग पीने के पानी को अपने साथ स्कूल कॉलेज से लेकर ऑफिस तक अपना खुद का पानी लेकर जाते हैं. इसके पीछे की वजह RO Water का होना है क्या पता बाहर कैसा पानी मिलेगा इसलिए आजकल की दिनचर्या का महत्वपूर्ण विषय पानी हो गया है.
Shopping Sites Amazon या Flipkart या किसी अन्य पर अगर आप देखेंगे तो, स्टेनलेस स्टील की Water bottle 250 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक मिलेगी. साथ ही अगर यही Water bottle LED Display के साथ, लेंगे जो पानी का टेंपरेचर भी बताता है, Indiamart पर आपको महज 100 रुपये में मिल जाएगी.
अब करना क्या है?
Search Box में आपको Non branded Stainless Steel Water Bottle With Led Display को सर्च करना है जो कि आपके सामने बहुत सारे विकल्प डिस्प्ले हो जाएंगे. अब आपको करना ये है कि, आप किसी से भी बात करके एक साथ 500 बोतल खरीद लेना है. आपको Online नही बल्कि Offline में यह सेल करनी है. जी हाँ आपका डेकोरेशन बिल्कुल कॉरपोरेट कंपनी जैसा होना चाहिए. लोगों को बताइए कि आपकी कंपनी ने नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. सिर्फ प्रोडक्शन कॉस्ट पर ₹199 में दे रहे हैं. जैसा की आप जानते हैं 99 वाले अंक का गणित ऐसे में आपको उन्हें 199 में देकर उनसे रिव्यू लेना है. गौरतलब है कि, ऑनलाइन रिव्यू प्राप्त करने के लिए गूगल पर फ्री में फॉर्म बन जाता है. उसका QR कोड बोतल पर लगा दीजिए. लोग सवाल-जवाब किए बिना न केवल आपकी बोतल खरीदेंगे बल्कि दूसरों को खरीदने के लिए प्रेरित भी करेंगे.
ज्यादा से ज्यादा बोतल बेचने का रखें बड़ा Target
देखिए आजकल बिजनेस करने वाले लोगों की कमी नहीं है, लेकिन बिजनेस में सभी सफल नहीं हो पाते इसके पीछे उनके पुराने काम करने के विचारों के कारण आपको कुछ नया सोचना होगा आप Online Offline के जरिए 100 बोतल रोज बेच सकते हैं, ऐसे में आपको प्रति बोतल 99 का फायदा होगा जिसमे से 10 रुपये प्रति बोतल खर्च भी हटा देंगे तो आपको आराम से प्रति बोतल 90 रुपये के लगभग मिल जायेंगे और 100 बॉटल का Target पूरा होने पर आपको Net Profit 9000 रुपये प्रति दिन मिल जायेंगे.
Part Time करके भी बना सकते हैं मोटा पैसा
अब आपको अहम बात बताएं यह धंधा कोई भी वर्ग का आदमी कर सकता है मसलन कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट भी इस बिजनेस से अपनी साल भर की पढ़ाई का पूरा खर्चा निकाल सकते हैं. अगर आपके पास टाइम की कमी है तो वीकेंड पर शनिवार और रविवार को Sale लगाकर बेच सकते हैं. वीकेंड विक्री के लिए बेहतर दिन होते हैं.
Business ideas for women
यदि आप हाउसवाइफ हैं तो वीकेंड वाला फॉर्मूला यूज कर के आप इस धंधे को कर सकती हैं, यदि घर से बाहर नहीं जा सकते तो सोशल मीडिया पर आजकल Reels, Story Post डालकर Online ही Order ले सकती हैं. प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा कम होगा लेकिन जितना भी होगा प्रॉफिट होगा. लॉस होने की संभावना ना के बराबर है.
10 लाख कैसे होगा पूरा
हमने आपको बताया की 99 का प्रति बोतल आपका फायदा होगा और उसमें से 9-10 रुपये खर्च पर काट दिया तो 90 रुपये प्रति बोतल का फायदा हुआ ऐसे में अगर आप 4 महीने के भीतर 10 लाख कमा सकते हैं.