इंसान की आँखें कभी झूठ नहीं बोलती है। यह मुहावरा सेहत पर बिलकुल सही बैठता है,क्यूकी जब भी हम डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं। तो डॉक्टर सबसे पहले आँखें देखते हैं. एक्सपर्ट्स भी कहते हैं की अगर आपको अपनी आँखों में कोई भी बदलाव नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए। क्योकि आजकल मोबाईल, टीवी, गलत खान-पान और वायु प्रदूषण दिन-प्रति दिन इतना बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण आँखों से सम्बंधित तमाम दिक्कतें बढ़ रही है। आंख शरीर के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील अंगों में एक होता है। इसलिए आँखों के प्रति कभी भी कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। आपकी एक छोटी सी गलती आँखों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा सकती है.
सलाह बिना आई ड्राप का इस्तेमाल खतरनाक
आई ड्राप हमेशा जिस व्यक्ति के लिए आए उसे ही इस्तेमाल करना चाहिए, अगर कोई दूसरा व्यक्ति उस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करता है, तो उसे प्रॉब्लम हो सकती है. कोई भी आई ड्रॉप डालने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेना चाहिए।आँखों में किसी भी तरह की दिक्कत होनें पर ईधर उधर से आई ड्रॉप खरीद कर कभी नहीं डालना चाहिए ना ही घर में रखा कोई पुराना आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योकि सील खुलने के 1 महीने बाद उस दवा का इस्तेमाल किया जाता है तो, आँखों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना रहता है।
आई ड्रॉप को इस्तेमाल से पहले जरूर करें ये काम
- आँखों में आई ड्रॉप डालने से पहले अपने हाथों को अच्छे से वाश करना चाहिए।
- आप अपनी हाथों को सैनेटाइजर भी कर सकते हैं।
- आई ड्रॉप डालते वक्त अपने साथ एक साफ और मुलायम कपड़ा रखें, ताकि इसके आंखों से बाहर गिरने पर पोछा जा सके।
आई ड्रॉप रखने का सही तरीका
डॉक्टर्स के अनुसार अगर आप आई ड्रॉप का सही तरीके से रख-रखाव नहीं करते हैं तो उनका असर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। दवाओं बताए गए तापमान के हिसाब से स्टोर करना चाहिए और हमेशा मेडिकल स्टोर से आई ड्रॉप लेते समय एक्सपायरी डेट के साथ बाकी के इंटरेक्शन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, जिससे हमें उसका सही रख-राखाव कैसे करना है पता चलता है।
आई ड्रॉप के साइड इफेक्ट
आई ड्रॉप से आँखो की कई दिक्कतों का इलाज किया जाता है, जैसे आँखों में इंफेक्शन, नार्मल चोट, ग्लूकोमा आदि वहीं एक्सपायरी या ज्यादा पुरानी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से आपको कई गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कई लोग अपनी मर्जी से बिना डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसा करने से आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है। किसी भी दवाई या आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि बाद में किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।