Baaghi-4 Villain Sanjay Dutt: ‘बागी-4’ में टाइगर श्रॉफ को टक्कर देंगे संजय दत्त, सामने आया फिल्म का नया पोस्टर 

Baaghi-4 Villain Sanjay Dutt: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी-4 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। साजिद नाडियाडवाला की चर्चित फिल्म के नए पोस्टर में विलने का चेहरा प्रकाशित किया गया है। फिल्म में विलेन के रोल में सुपरस्टार संजय दत्त खतरनाक अंदाज में टाइगर को टक्कर देंगे। इस पोस्टर में संजय दत्त को खून से लथपथ दिखाया गया है। फिल्म में उनका लुक रोंगटे खड़े कर देने वाला है। बागी-4 का नया पोस्टर जारी होने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है।  

बागी-4 में विलेन के रोल में दिखेंगे संजय दत्त | Baaghi 4 new poster released

सोमवार को मेकर्स नेफिल्म ‘बागी-4’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म के नए पोस्टर में संजय दत्त का लुक देखकर एक बार तो दर्शक चौंक गए। संजय दत्त के फैंस को लगा फिल्म बागी में संजय दत्त हीरो बनकर वापसी कर रहे हैं। हालांकि इस पोस्टर में संजय दत्त को विलेन की भूमिका में दिखाया गया। एक्टर टाइगर श्रॉफ के खिलाफ संजय दत्त उन्हें टक्कर देंगे। फिल्म बागी-4 में विलेन की भूमिका में संजय दत्त के अलावा मनोज वाजपेई और जयदीप अहलावत भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

पोस्टर में लिखा है- ‘हर आशिक एक विलेन है’ | Baaghi-4 Villain Sanjay Dutt

फिल्म के नए पोस्टर में संजय दत्त का लुक बेहद ही किलिंग अवतार में दिखाया गया है। जिसमें वह खून से सने हुए बैठकर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। संजय दत्त की गोद में एक बच्ची लहूलुहान हालत में नजर आ रही है। इस पोस्टर के ऊपर एक कैप्शन लिखा हुआ है। जिसमें लिखा है- ‘हर आशिक एक विलेन है’। पोस्टर पर दर्शक लिख रहे हैं कि फिल्म में संजय दत्त अपने प्यार को खो देंगे, जिसके बाद वह विलेन बन जाएंगे।

बागी के पहले तीन पार्ट को मिली थी सफलता | baaghi 4 sanjay dutt poster

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘बागी’ का चौथे पार्ट बनाने की घोषणा हाल ही में की थी। फिल्म के पहले पोस्टर में टाइगर श्रॉफ को दिखाया गया था। जिसपर दर्शकों ने काफी प्यार लुटाया। टाइगर श्रॉफ बागी-4 के जरिए एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली तीन पार्ट को दर्शकों से खूब सराहाना मिला है। अब फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि बागी के चौथे पार्ट में और क्या देखने को मिलेगा? 

2025 में रिलीज होगी फिल्म बागी-4 | when will Baaghi 4 release

बता दें कि संजय दत्त ने फिल्म बागी-4 के नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्टर की पोस्ट देखने के बाद से संजय दत्त के फैंस पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। संजय दत्त के फैंस इस फिल्म को लेकर अब काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं। बता दें कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी-4 को 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।

Also Read : Mamta Banerjee INDIA Leader : ‘ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक का मजबूत गुट’, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *