Avance Technologies : अक्सर शेयर मार्केट में छोटे-छोटे शेर बड़े चौंकाने वाले रिटर्न देते हैं हाल ही में Avance Technologies नाम की एक कंपनी का शेर चर्चा का विषय बना हुआ है जो मात्र ₹2 के भाव पर ट्रेंड कर रहा है। इस शेयर ने लगातार 51 ट्रेडिंग सेशन में upper सर्किट लगाया है और अब तक लगभग 396 प्रतिशत की तेजी भी दर्ज की है। निवेश करने वाले लोगों के बिछिया शेयर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तो चलिए हम जाने आखिर क्यों चढ़ रहा है ये शेयर।
क्यों चढ़ रहा है शेयर?
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तेजी की वजह कंपनी की हाल ही की घोषणाएं और कुछ योजनाएं हैं।Avance Technologies ने हाल ही में वेबसाइट Excess2Sell.com जैसे मार्केटप्लेस को खरीदने की प्लानिंग की है इसके साथ ही कंपनी ने राइट इश्यू लाने की घोषणा भी की है। इन खबरों को सुनकर निवेश करने वाले लोगों का भरोसा इस कंपनी की ओर ज्यादा बढ़ गया है जिस कारण इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है।
क्या है Upper Circuit का मतलब?
शेयर मार्केट में जब कोई शेर एक दिन में तैसी मन से ज्यादा हो जाता है तो उसे रोकने के लिए एक्सचेंज अपर सर्किट लगता है इसका कारण अचानक होने वाले तेजी की बढ़त और गिरावट को नियंत्रित में करना होता है। Avance Technologies कंपनी में लगातार होने वाले अपर सर्किट से या पता चलता है कि इसमें बिग वाली लगभग नगण्य है और खरीददारों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है।

निवेशकों के लिए चेतावनी
हालांकि कंपनी की इतनी जबरदस्त तेजी देख कर निवेश करने वाले लोग आकर्षित हो रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि स्टॉक में जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है। अगर किसी वजह से भाव टूट जाता है तो नुकसान भी बहुत तेजी से ज्यादा हो सकता है इसलिए निवेश करने वाले लोगों को सावधानी के साथ लिमिटेड पूंजी इन्वेस्ट करना चाहिए।
₹2 की इस शेर ने 51 दिनों में 396% का रिटर्न देकर बाजार को काफी ज्यादा हैरान किया है लगातार अपर सर्किट की वजह से या चर्चा में भी बना हुआ है लेकिन साथ में इसमें निवेश का खतरा भी छिपा हुआ है।