बॉयफ्रेंड के प्लान पर पत्नी ने पति को दी ऐसी खौफनाक मौत, शरीर पर किया 36 वार, वीडियों कॉल कर प्रेमी को दिखाई लॉश

बुरहानपुर। 2 दिन पूर्व की गई युवक की हत्या मामले का जब पर्दा उठा तो पुलिस भी वारदात को जानकर सन्न रह गई। दरअसल एक नाबालिंग पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के प्लान पर पति को ऐसी मौत दिया कि उसने धारदार औजार से पति के शरीर को छल्ली कर डाला। जानकारी के तहत बुरहानपुर जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवें मार्ग पर 13 अप्रैल को युवक की लाश झाड़ियों में पाई गई थी। युवक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन पांडे पुत्र रामचन्द्र पांडे निवासी शाहपुर के रूप में की गई थी।

बाजार जाने के बहाने लेकर निकली थी पति को

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला 12 अप्रैल को अपने पति राहुल के साथ यह कह कर घर से निकली थी कि उसे बाजार में काम है। पति गोल्डन उसे बुरहानपुर बाजार लेकर जा रहा था। घटना स्थल के पास उसकी नाबालिग पत्नी ने अपना चप्पल जानबूझ कर गिरा दिया और अपने पति को बताया। जिसके चलते राहुल ने गाड़ी को रोक दिया। वह अपनी पत्नी की मंशा को समझ पाता इसके पूर्व ही उसकी पत्नी ने एक बॉटल से पति पर हमला किया और फिर पति को वह पटक कर बॉयफ्रेंड के दोस्तों के द्वारा उपलब्ध कराई गई गुप्ती से आरोपी महिला पति पर टूट पड़ी और वह ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए पति के शरीर में तकरीबन 36 वार किए थेे। धारदार औजार से पत्नी ने उसके पूरे शरीर को छल्ली कर डाला और उसकी डैडबॉडी को झाड़ियों में फेक दिया।

वीडियों कॉल कर बॉयफ्रेंड को बताया काम हो गया

पति की हत्या करने के बाद महिला ने अपने बॉयफ्रेंड भारत उर्फ युवराज पाटिल को वीडियों कॉलिग करके बताया कि काम हो गया है। उसने पति की लॉश को वीडियों कॉलिग में बॉयफ्रेंड को दिखाया। पुलिस के अनुसार राहुल उर्फ गोल्डन का 4 माह पूर्व ही युवती से विवाह हुआ था, जबकि शादी के पहले से ही युवती का युवराज बॉयफ्रेंड था। पति की हत्या करने के बाद वह अपने प्रेमी युवराज के साथ घूमने चली गई।

ऐसे खुला राज

13 अप्रैल को राहुल की लॉश झाड़ियों में पाई गई और उसकी पहचान होने पर पुलिस जांच कर रही थी। पता चला कि राहुल अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था। पत्नी घर नही लौटी है। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो उसके प्रेमी युवराज की जानकारी हुई। पुलिस ने सायबर सेल से उनकी लोकेशन पता किया और इंदौर से सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवराज का मोबाईल चेक किया। जिसमें युवराज और आरोपी महिला के बीच हुए चैट से साफ हो गया कि यह हत्या पूरी तरह से सुनियोजित एवं प्लान करके की गई थी। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करके वारदात की पूरी कहानी बया किए। राहुल की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी एवं महिला के प्रेमी भारत उर्फ युवराज पाटिल तथा उसके दो अन्य साथी ललित पाटिल व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *