Aryan Khan New Show: आर्यन खान का नया धमाका the Bads of Bollywood,जानिए कौन-कौन से सितारों से सजी है सीरीज

Aryan Khan New Show

Aryan Khan New Show: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने को तैयार हैं, लेकिन थोड़े ट्विस्ट के साथ जहां ज्यादातर नेपो किड्स फिल्मी दुनिया में एक्टिंग से अपना डेब्यू करते हैं , वहीं आर्यन खान ने अपने लिए थोड़ी अलग राह चुनी है। आर्यन कैमरे के पीछे रहकर फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं।जी हां दोस्तों आर्यन खान द्वारा लिखा और निर्देशित किया शो bads of bollywood रिलीज के लिए तैयार है । यह शो 18 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम होने जा रहा है।

Aryan Khan New Show
Aryan Khan New Show

इस शो का प्रिव्यू एक धमाकेदार इवेंट में ख़ुद शाहरुख खान (bads of bollywood preview) द्वारा लांच किया गया। आर्यन खान के इस शो में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं लक्ष्य।लक्ष्य kill फ़िल्म (lakshya in kill film)की सफलता के बाद बहुत पॉपुलर हो चुके हैं। इस फिल्म में लक्ष्य का साथ देंगे राघव जुयाल(raghav juyal)। जी हां हम लोग लक्ष्य और राघव की जोड़ी kill के बाद एक बार फिर देखने के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार वह दुश्मन नहीं बल्कि एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बने हैं।

किसका होगा कैमियो, किसका हुआ कमबैक

अब जब वेब सीरीज शाहरुख खान के लड़के की है तो पूरा बॉलीवुड (bads of bollywood star casts) इसमें नजर आ जाए तो भी कोई बड़ी बात नहीं होगी और शायद आर्यन खान ने इस बात को थोड़ा सीरियसली ले लिया है। आर्यन खान के इस शो में सेलिब्रिटीज की भरमार होने वाली है। फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो लक्ष्य राघव के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल (bobby deol in bads of bolltwood) नजर आएंगे। वहीं इस सीरीज से फिल्मी दुनिया से लंबे समय से दूर चल रहे पॉपुलर एक्टर रजत बेदी, जिन्होंने 90s में कई फिल्मों में विलेन के रोल किए हैं ,वापसी करने जा रहे हैं।

और पढ़ें: धुरंधर रियल लाइफ स्पाई थ्रिलर का सबसे बड़ा धमाका

कौन करेगा इस सीरियल में कैमियो

फिल्म में कैमियो की बात की जाए तो करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह (bads of bollywood cameo) तक इस वेब सीरीज में दिखाई देने वाले हैं। लेकिन कैमियो में सबसे बड़ा सरप्राइज बने सलमान खान ,जी हां बिल्कुल सही सुना आपने आर्यन खान की इस शो में सलमान खान का भी कैमियो होने जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि आर्यन खान ने इस फिल्म को बॉलीवुड पर एक सटायर की तरह बनाया है। कुछ क्रिटिक्स का कहना है कि आर्यन खान फराह खान के कदमों पर चल रहे हैं। जिस तरह फराह ने ओम शांति ओम और तीस मार खान जैसी फिल्मों में बॉलीवुड का खूब मजाक उड़ाया था, ठीक वैसा ही शो आर्यन खान लेकर आ रहे हैं। अब यह देखने वाली बात होगी की जनता इस शो को प्यार करती है या फिर नेपो किड के नाम पर बॉयकॉट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *