APPSC Group 2 Notification 2023: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप 2 में निकिल वैकेंसी, जानें सब

APPSC Group 2 Notification 2023: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एपीपीएससी ग्रुप-2 के लिए एक अधिसूचना (APPSC Recruitment 2023 Notification) जारी किया है. जिसके तहत कुल 897 पदों पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए भर्ती (APPSC Group 2 Bharti 2023) निकली है. जिसमें से कार्यकारी के 331 पदों और गैर कार्यकारी के 566 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 11 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 में Rishab Shetty किस देवता का रोल कर रहे? पता चल गया

APPSC Group 2 भर्ती 2023 आयु सीमा

Age Limit:– आयु सीमा के तौर पर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होना अनिवार्य है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उमीदवारों को सरकारी मापदंडों के अनुसार छूट दी जाएगी।

APPSC Group 2 भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

Selection Process: उम्मीदवारों का चयन 25 फरवरी, 2024 को आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट (प्रारंभिक परीक्षा) के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद मुख्य परीक्षा की तिथि का ऐलान बाद में किया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा में योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

How to apply for APPSC Group 2 Recruitment 2023?

  • सबसे पहले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाए.
  • वहां जाकर व्हाट्स न्यू लिंक मिलेगा। यहाँ जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • भर्ती के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज सबमिट करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें.

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *