अडानी के World Largest Green Energy Park में क्या ख़ास है? जानें

world largest green energy park

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में गौतम अडानी ने लिखा कि इस एनर्जी पार्क के माध्यम से दो करोड़ से अधिक घरों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए 30 गीगावॉट बिजली का उत्पादन होना है.

World Largest Green Energy Park: गुजरात के कच्छ में दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी पार्क (World Largest Green Energy Park) का निर्माण हो रहा है. जिसकी झलक अंतरिक्ष से भी नजर आ रही है. इस पार्क का निर्माण अडानी ग्रुप द्वारा 726 वर्ग किलोमीटर में हो रहा है. पार्क के बारे में गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पार्क की जानकारी और तस्वीरें साझा की हैं.

अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है पार्क

The park can be seen even from space: उद्योगपति गौतम अडानी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस ग्रीन एनर्जी पार्क (Adani Green Energy Park) के माध्यम से दो करोड़ से अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति की जाएगी इसके लिए 30 गीगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने लिखा कि 726 वर्ग किलोमीटर में बन रहे इस पार्क को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. पोस्ट में अडानी ने लिखा कि हमें गर्व है कि हम रिन्यूएबल एनर्जी में भारत की प्रतिभाशाली प्रगति में अहम योगदान निभा रहे हैं.

इस प्रोजेक्ट में 150 किलोमीटर की दूरी पर सौर और पवन ऊर्जा के लिए इंटिग्रेटेड रिन्यूएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का निर्माण किया जा रहा है. इन फोटो में प्रोजेक्ट पर चल रहे काम को देखा जा सकता है. 30 गीगावॉट बिजली का उत्पादन करके 20 मिलियन से अधिक लोगों के घरों में बिजली सप्लाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में साल 2021 में आयोजित COP26 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत की हरित ऊर्जा क्षमता की बढ़ोतरी के बारे में जिक्र किया था. PM मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि साल 2070 तक भारत शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने में कामयाब हो जाएगा। PM ने पांच-भाग वाली ‘पंचामृत’ प्रतिज्ञा (Panchamrit pledge) के बारे भी बताया था.

अडानी ग्रुप के शेयरों में हुई बढ़त

अडानी ग्रुप की कंपनियों में पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को भी ग्रुप के शेयरों में 20 फीसदी तक तेजी आई. इस बीच अडानी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात में बन रहे इस पार्क के लिए 1.36 अरब डॉलर जुटाए हैं. केवल पांच दिन में ही अडानी की संपत्ति में भारी उछाल रिकॉर्ड हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *