मुकुंदपुर टाइगर सफारी आया एक और सफेद बाघ, दो जानवरों के बदले ग्वालियर से लाया गया ये सफेद बाघ

Another white tiger came to Mukundpur Tiger Safari

Another white tiger came to Mukundpur Tiger Safari: देश और दुनिया भर में मशहूर ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर जू में एक और नए मेहमान के रूप में सफेद बाघ का आगमन हुआ है। यह सफेद बाग आज गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर से मुकुंदपुर टाइगर सफारी लाया गया है। जिसके बदले मुकुंदपुर जू से दो मादा सांभर ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान को दिए गए हैं। दरअसल केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिली अनुमति के बाद महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाइट टाइगर सफारी एंड मुकुंदपुर जू से दो मादा सांभर को गांधी प्राणी उद्यान ग्वालियर को दिया गया। इसके बदले मुकुंदपुर चिड़िया घर को एक और सफेद बाघ मिला है। यह सफेद बाघ आज ग्वालियर से मुकुंदपुर जू पहुंचा, जहां फिलहाल सफेद बाघ को क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया है, जो फिलहाल अभी डॉक्टर्स की निगरानी में रहेगा।

गौरतलब है कि मुकुंदपुर चिड़ियाघर में अब तक सिर्फ तीन सफेद बाघ थे जिसमें रघु और सोनम पहले से ही थे जबकि टीपू को मुकुंदपुर की टीम दिल्ली से लेकर रिवाई थी। लेकिन अब चौथा बाघ भी ग्वालियर से मुकुंदपुर जू पहुंच चुका है। फिलहाल इस नए मेहमान के रूप में आए सफेद बाघ का नामकरण नहीं हुआ है। लेकिन उसके आने से ना सिर्फ मुकुंदपुर जू में सफेद बाघों की संख्या में इजाफा हुआ बल्कि पर्यटकों में भी खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *