Anmol Bishnoi and Goldy Brar will be extradited to India: चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के टॉप भगोड़ों पर बड़ा डोजियर तैयार किया है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सख्त निर्देश पर ये फाइल सीबीआई (CBI) को सौंपी जाएगी, ताकि अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi), गोल्डी ब्रार (Goldy Brar), रोहित गोडारा (Rohit Godara) और रणदीप मलिक (Randeep Malik) जैसे गैंगस्टरों को विदेश से भारत लाया जा सके। एनआईए (NIA) और आईबी (IB) के साथ मिलकर एसओपी (SOPs) बनाई जा रही हैं, और एक महीने में ये ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। ये गैंगस्टर पंजाब-हरियाणा में हिट्स, एक्सटॉर्शन और ड्रग्स के जरिए दहशत फैला रहे हैं सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moose Wala Murder) से लेकर सलमान खान पर फायरिंग (Salman Khan Firing) तक, सबके नाम इनके काले कारनामों में जुड़े हैं।
डोजियर का खुलासा: कौन हैं ये खतरे के सौदागर?
चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने इन चारों के क्रिमिनल रिकॉर्ड, लोकेशन और कनेक्शंस की डिटेल्स जुटाई हैं। सिटी पुलिस स्टेशंस, ऑपरेशन सेल्स, डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स से इंपुट्स लेकर ये फाइल बनी है।
अनमोल बिश्नोई:
- लॉरेंस का भाई, फाजिल्का का रहने वाला।
- 18 केस में नाम—सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सलमान के घर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी मर्डर प्लॉट (Baba Siddiqui Murder Plot)।
- एनआईए ने 10 लाख का इनाम रखा।
- फर्जी पासपोर्ट से नेपाल-दुबई-केन्या होते हुए यूएसए पहुंचा।
- अलास्का में गिरफ्तार, एक्सट्राडिशन प्रोसेस चल रहा।
- अप्रैल 2023 में कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड इवेंट में लास्ट साइटिंग।
गोल्डी ब्रार:
- असली नाम सतिंदरजीत सिंह, श्री मुक्तसर साहिब का।
- लॉरेंस गैंग का किंगपिन, कनाडा स्टूडेंट वीजा पर गया, अब वहां सिटिजन। 20 मर्डर्स के मास्टरमाइंड—राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में।
- जनवरी 2024 में यूएपीए (UAPA) के तहत टेररिस्ट घोषित।
- यूके, थाईलैंड, कनाडा से यूएसए शिफ्ट, अभी अमेरिका में छिपा।
रोहित गोडारा:
- असली नाम रावतराम स्वामी, बीकानेर का।
- 2010 से क्राइम वर्ल्ड में, 30+ सीरियस केस—मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, एक्सटॉर्शन, आर्म्स एक्ट।
- राजू ठेठ मर्डर, करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) और दिशा पाटनी के घर फायरिंग (Disha Patani Firing) का दावा।
- सिद्धू मूसेवाला कनेक्शन भी। जून 2022 में फर्जी पासपोर्ट से दुबई भागा, अब पुर्तगाल और यूएसए से ऑपरेट। यूरोप में संदिग्ध लोकेशन।
रणदीप मलिक:
- जींद का, लॉरेंस का क्लोज एसोसिएट।
- 2014 में भागा, 2018 में लौटा फिर यूएसए।
- दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में जिम ओनर नादिर शाह मर्डर (Nader Shah Murder)।
- चंडीगढ़ में बाधशाह के नाइटक्लब्स पर बम प्लॉट 26 नवंबर 2024 को।
- गुरुग्राम वेयरहाउस क्लब ब्लास्ट 10 दिसंबर 2024 का कनेक्शन।
- यूएसए में महाकाल ट्रांसपोर्ट एजेंसी चलाता।
- अगस्त 2025 में एफबीआई (FBI) ने गिरफ्तार किया।
ये गैंगस्टर पंजाब-हरियाणा में ड्रग्स, हिट्स और एक्सटॉर्शन से दहशत फैला रहे। सिद्धू मूसेवाला मर्डर, सलमान-दिशा पर अटैक और बाधशाह के क्लब्स पर बम प्लान सबके पीछे इनका हाथ है। चंडीगढ़ पुलिस ने वार्निंग जारी की कि ये विदेश से लोकल गैंग्स को कंट्रोल कर रहे।
अमित शाह ने साफ कहा—इन भगोड़ों पर शिकंजा कसेगा। चंडीगढ़ पुलिस की फाइल में फोटोज, रिकॉर्ड्स और लोकेशंस की डिटेल्स बनाने के निर्देश है। स्टेट-लेवल पर एक्सपीरियंस्ड लॉयर्स की टीम बनेगी, जो लीगल-डिप्लोमैटिक एक्शन लेगी। सीबीआई नोडल एजेंसी बनेगी।