Akshay Kumar Warns Debutants: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। जी हां, नए कलाकारों को लेकर उन्होंने हाल ही में ऐसा बयान दिया है जिसने इंडस्ट्री में चर्चा तेज कर दी है। हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड में कदम रखने वाले नए युवाओं को क्या सलाह देंगे तो अक्षय कुमार ने बिना किसी लाग लपेट के दो टूक शब्दों में कहा कि ‘किसी भी प्रोड्यूसर या बैनर के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट कभी साइन मत करना।’

Bastards of bollywood को बताया रियलिटी
बता दे यह बयान अक्षय कुमार ने नेटफ्लिक्स की सीरीज द बास्टर्ड ऑफ बॉलीवुड से प्रेरित होकर दिया है। जी हां बास्टर्डस ऑफ बॉलीवुड में यह साफ तरीके से दिखाया गया है कि किस प्रकार नए कलाकारों को तीन फिल्मों की डील में बनाकर उनकी आजादी छीन ली जाती है। हालांकि कुछ समय पहले तक बॉलीवुड में ऐसा ही किया जाता था जब निर्माता निर्देशक कलाकारों को तीन फिल्मों की डील में बांध लेते थे और उन्हें किसी दूसरे बैनर की फिल्म नहीं करने देते थे।
परंतु अक्षय कुमार ने न्यू कमर्स को स्पेशल इंस्ट्रक्शन देते हुए कहा है कि अपनी आजादी से अपना चयन करें। बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले युवाओं को चमक दमक का लालच देकर निर्माता निर्देशक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवा लेते हैं जो आगे चलकर कलाकारों के करियर के लिए मुसीबत बन जाते हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि नए कलाकारों को शुरुआती दौर में ही खुला आसमान दे देना चाहिए क्योंकि उनके टैलेंट और उनकी मेहनत के दम पर वह अपनी जगह बनाएंगे और जब उनकी सही जगह बनेगी तो बॉलीवुड भी निश्चित रूप से चमकेगा।
और पढ़ें: Mummy to be Katrina Kaif: बस कुछ ही दिनों में कैट और विक्की के घर गूंजेगी किलकारी
खिलाड़ी कुमार : ‘छोटे रोल करो पर अपना रोल खुद चुनो’
अक्षय कुमार ने नए डेब्यू करने वाले एक्टर एक्ट्रेस को कहा है कि पैसा हमेशा काम के बाद रखें, क्योंकि काम अच्छा है तो पैसा अपने आप मिलने लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार छोटे रोल भी काफी बड़ा इंपैक्ट छोड़ते हैं। इसीलिए न्यू कमर्स अपनी आजादी से अपना रोल चुने और अपनी आजादी छीनने का मौका किसी भी ना दे। बता दे ऐसा ही कुछ आर्यन खान की बास्टर्ड का बॉलीवुड सीरीज में भी दिखाया गया है जहां एक अभिनेता को तीन कॉन्ट्रैक्ट में बांधकर रचनात्मक आजादी छीन ली जाती है और अक्षय कुमार ने इसे ही फिल्म इंडस्ट्री का वास्तविक आईना बताया है।
अक्षय कुमार के इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ लोगों का मानना है कि अक्षय कुमार ने सीधे तौर पर बड़े बैनर पर निशान साधा है तो वहीं कुछ लोग इसे व्यावहारिक सलाह बता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि अक्षय कुमार के इस बयान को किस तरह तोड़ा मरोड़ा जाता है।
