बाइक से 1000 किलोमीटर का सफर तय कर प्रेमिका से मिलने आये नकली पुलिस अधिकारी को पुलिस ने दबोचा

A fake police officer duped a girl on the pretext of marriage In Rewa

A fake police officer duped a girl on the pretext of marriage In Rewa: रीवा। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर एक युवती को ठगने और ब्लैकमेल करने वाले नकली पुलिस अधिकारी को सिमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, जिसने खुद को उत्तराखंड पुलिस का साइबर क्राइम चीफ बताकर युवती को अपने जाल में फंसाया था, असल में गोंडा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला अर्जुन कुमार निकला। उसने फर्जी नाम अनुराग सेन और नकली पुलिस आईडी का इस्तेमाल कर युवती को धोखा दिया।पुलिस के अनुसार, दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए अर्जुन कुमार की रीवा की एक युवती से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम में बदल गई।

इसे भी पढ़ें : रीवा में पड़रा से सिरमौर चौराहे तक बदमाशों का आतंक, चंद घंटों में सिलसिलेवार लूट की तीन वारदात से दहशत

आरोपी ने पुलिस की वर्दी में फोटो और फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर युवती और उसके परिवार को विश्वास दिलाया कि वह उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है। वह कई बार युवती से मिलने रीवा आया और उसके घर पर होने वाले दामाद की तरह रहा। इस दौरान उसने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और चोरी-छिपे उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए।जब दोनों के बीच अनबन हुई, तो अर्जुन ने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

युवती को शक होने पर उसने परिजनों के साथ सिमरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और युवती को आरोपी से बातचीत जारी रखने को कहा। युवती के बुलावे पर अर्जुन देहरादून से मोटरसाइकिल पर 1000 किलोमीटर का सफर तय कर रीवा पहुंचा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने नकली पिस्तौल (जो बाद में चीनी लाइटर निकली) पुलिस पर तान दी।

हालांकि, पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में अर्जुन ने कबूल किया कि वह पुलिस में कभी नहीं था। उसने अपने दोस्त की वर्दी पहनकर फोटो खिंचवाए थे और फर्जी आईडी बनाकर लोगों को डराने-धमकाने का काम करता था। उसके पास से नकली पिस्तौल, चाकू, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पुलिस आईडी और पुलिस लिखी मोटरसाइकिल बरामद की गई।सिमरिया पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितने लोगों को ठगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *