28 मई का शब्द साँची…जानिए आज का पूरा घटनाक्रम

आखिर किस बिमारी से जूझ रहें हैं फहाद फासिल

1 जून को क्या करने वाला है विपक्ष

क्या फिर चुनाव परिणाम के बाद बढ़ेगी सोने की कीमत

क्या रिहा होने वाला है गुरमीत राम रहीम?

अब खबरों को पढ़ें-

सावरकर जिन्होंने क्रांति की नई परिभाषा गढ़ी: जय राम शुक्ल

आज स्वात्रत्य वीर सावरकर का जन्म दिवस है। सावरकरजी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे जीनियस क्रांतिकारी और विचारक थे।ये वही महापुरुष थे जिन्होंने .द वार आफ इंडियन इंडिपेंस: १८५७ .. लिखकर यह बताया कि यह भारत का प्रथम स्वात्रंत्य समर था,जिसे अँग्रेज़ीदा इतिहासकार आज भी सिपाही विद्रोह बताकर मजाक उड़ाते हैं।पुणे के प्रतिष्ठित फारग्युशन कालेज से ग्रैजुएट और लंदन से बार एट लाँ सावरकर जी इतिहासकार के साथ लेखक,कवि,नाटककार और विचारक थे। पूरी खबर पढ़ें

Diebetis : अब सेल थेरेपी से होगा डायबिटीज का इलाज

आज लगभग सभी घरों में डायबिटीज (Diabetes) बीमारी के रोगी आसानी से मिल जाएंगे। अब तक डायबिटीज का कोई भी इलाज नहीं संभव नहीं हो पाया था। रोगियों को डायबिटीज से बचने और रोकथाम के लिए डाइट चार्ट की सलाह दी जाती है। डायबिटीज रोगियों को अपने पसंद के खानपान को त्यागना पड़ता है। अगर आप भी डायबिटीज के शिकार हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। अब चिकित्सकों को डायबिटीज का इलाज मिल गया है। सेल थेरेपी के जरिए डायबिटीज को खत्म किया जा सकेगा। आईये जानते हैं कि सेल थेरेपी (Sale Therepy) क्या है और कैसे यह डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देगा। पूरी खबर पढ़ें

जेल वापसी का समय नजदीक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – CJI के पास जाएं

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए अरविन्द केजरीवाल के जेल वापसी का समय नजदीक आ रहा है। अरविन्द केजरीवाल की अंतरिम जमानत को 7 दिन और बढ़ावाने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी को CJI चंद्रचूड़ के पास जाने की सलाह दी। पूरी खबर पढ़ें

 बुर्का पहनकर शादी के लिए रीवा कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की

 रीवा कोर्ट परिसर में उस वक्त हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक हिंदू लड़की भोपाल से भागकर शादी करने के लिए बुर्का पहनकर रीवा डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंची। भोपाल से लापता हुई युवती दूसरे धर्म के प्रेमी के साथ शादी करने के लिए रीवा कोर्ट पहुंची थी। लेकिन दोनों के नाम देखने के बाद अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में इसकी भनक हिंदू संगठनों को भी लग गई। देखते ही देखते हिंदू संगठनों ने घेरा डाल दिया। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *