Arvind Kejriwal Case : जेल वापसी का समय नजदीक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा – CJI के पास जाएं

Arvind Kejriwal Case : लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए अरविन्द केजरीवाल के जेल वापसी का समय नजदीक आ रहा है। अरविन्द केजरीवाल की अंतरिम जमानत को 7 दिन और बढ़ावाने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी को CJI चंद्रचूड़ के पास जाने की सलाह दी।

अरविन्द केजरीवाल की जमानत नहीं बढ़ी (Arvind Kejriwal Case)

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal Case) को सुप्रीम से झटका लगा है। उनके जेल वापस जाने की तारीख भी नजदीक आ चुकी है। अरविन्द केजरीवाल को 1 जून तक की अंतरिम जमानत पर रिहाई मिली थी। ये अवधि अब पूरी होने वाली है। इसपर उनके वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की। मगर उस मामले में सुनवाई कर रही जस्टिस ए.एस. ओक की अध्यक्षता वाली बेंच अवकाश पर है। इस कारण सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने CJI के पास जाने को कहा

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। केजरीवाल (Arvind Kejriwal Case) की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में पेश हो रहें हैं। सिंघवी ने उनके स्वास्थ्य जाँच के लिए अंतरिम जमानत को 7 दिन और बढ़ाने वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई के लिए याचिका लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस ए.एस. ओक की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन बेंच ने सिंघवी को CJI चंद्रचूर्ण के पास जाने का अनुरोध किया है।

Also Read : Bihar Lok Sabha Election : ‘कुछ गड़बड़ी हो गई थी’ नीतीश कुमार -“PM Modi फिर से मुख्यमंत्री बने”

कोर्ट ने कहा – छुट्टी पर सुनवाई क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, “इस मामले (Arvind Kejriwal Case) में सुनवाई का अनुरोध चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से करें।” कोर्ट ने सुनवाई करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल की ओर से याचिका देर से दाखिल की गई। जबकि 17 मई को इस मामले में आदेश को सुरक्षित रख लिया गया था। अब पिछले हफ्ते बेंच के एक सदस्य जज छुट्टी पर गए हैं। तब इस याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग क्यों रखी गई है।

Also Read : Lalu Yadav : ‘चलिए हो गया, मोदी गए अब…’, 4 जून को हमारी सरकार

2 जून को केजरीवाल करेंगे सरेंडर (Arvind Kejriwal Case)

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ED को चुनौती देने वाली याचिका का भी जिक्र किया। इस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह दोनों याचिकाएं अलग-अलग हैं। ED वाली याचिका में गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है जबकि इस याचिका में मेडिकल ग्राउंड्स पर अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की गई है। बता दें कि दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल की जमानत अवधि खत्म होने वाली है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *