रीवा में अवैध पानी पैकिंग प्लांट पर छापा, फैक्ट्री सील और संचालक पर केस दर्ज

रीवा में अवैध पानी पैकिंग प्लांट पर छापा, फैक्ट्री सील और संचालक पर केस दर्ज

Illegal water packing plant raided in Rewa: रीवा शहर में खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने रीवा के मैदानी इलाके में संचालित एक अवैध पानी पैकिंग प्लांट पर अचानक छापा मारा, जिसके बाद फैक्ट्री को तत्काल सील कर दिया गया। साथ ही, प्लांट के संचालक के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें : रीवा की सड़कों पर ‘शांत’ हुए बुलेट: 15 बाइकों के अवैध साइलेंसर और कई गाड़ियों के हूटर-प्रेशर हॉर्न जब्त

बिना लाइसेंस चल रहा था प्लांट

खाद्य एवं औषधि अधिकारी ने बताया कि छानबीन के दौरान प्लांट में व्यापक अनियमितताएं पाई गईं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि संचालक के पास प्लांट चलाने का कोई वैध लाइसेंस या पंजीकरण नहीं था। इसके बावजूद, वह बिना किसी सरकारी अनुमति के पानी की पैकिंग कर उसे धड़ल्ले से बाजार में बेच रहा था।

पैकिंग पर नहीं थी जरूरी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि पैकिंग किए गए पानी के पाउचों पर उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य जानकारी जैसे: बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग तिथि, एक्सपायरी डेट, कंपनी का पता इनमें से कुछ भी अंकित नहीं था। यह सीधा-सीधा उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।

नमूने जांच के लिए भेजे गए

विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्लांट से पानी के नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला (लैब) भेज दिया गया है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि प्रारंभिक जांच में पानी की शुद्धता पर भी सवाल उठे हैं, जिससे यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता था।

त्योहारी सीजन में विशेष अभियान

अधिकारी ने कड़ी चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस के किसी भी खाद्य या पेय पदार्थ का उत्पादन या बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह कार्रवाई त्योहारी सीजन के दौरान रीवा जिले में चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य खाद्य पदार्थों में होने वाली अनियमितताओं को रोकना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *