बिहार विधानसभा चुनाव 2025। देश के बिहार में पहले दौर का मतदान 6 नवंबर को हो रहा है। गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे है। पहले चरण के इस चुनाव में दांव बड़ा है। सत्ता का समीकरण, परिवारों की साख और नई पीढ़ी की एंट्री सब एक साथ मैदान में हैं। उनमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मैथिली ठाकुर, अनंत सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे नाम इस बार सुर्खियों में हैं। पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में वोटिंग होगी।
इस लिए अंहम है यह चुनाव
बिहार में इसके पूर्व 2020 के परिणामों पर नजर दौड़ाए तो इन सीटों में से 61 महागठबंधन ने जीती थीं, जबकि एनडीए के खाते में 59 गईं। इस बार समीकरण बदले हैं। लोजपा अब एनडीए के साथ है, जबकि वीआईपी ने महागठबंधन का साथ थामा है। लिहाजा, पहले चरण की लड़ाई सिर्फ जीत की नहीं बल्कि दूसरे के गढ़ में सेंध लगाने की जंग बन गई है।
16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर
पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट के 16 मंत्री चुनाव मैदान में है. इनमें बीजेपी कोटे से 11 और जेडीयू कोटे से 5 मंत्री शामिल हैं। भाजपा के मंत्रियों में मंगल पांडे, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी और सुनील कुमार शामिल हैं. वहीं जेडीयू के प्रमुख मंत्रियों में विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी और महेश्वर हजारी हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर जैसे दिग्गजों का भाग्य मतदाता पहले चरण के मतदान में तय करेगे।
शील की गई सीमांए
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 24 घंटे पूर्व यूपी-बिहार सीमा को बिहार पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। सीमा सील होने के बाद उत्तर प्रदेश से बड़ी गाड़ियां जैसे बस, ट्रक जैसे बड़े वाहन के साथ कॉमर्शियल गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह से बंद हो गया है, हालांकि बिहार के तरफ से बड़ी गाड़ियों को अभी जाने दिया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश से आने वाले छोटे गाड़ियों की जांच पड़ताल के बाद ही बिहार की सीमा में प्रवेश कराया जा रहा है। बार्डर सील होने से दिल्ली-पंजाब से आने वाली एसी कोच बसें और दर्जनों ट्रक से श्रीकलपुर चेक पोस्ट के उधर मेहरौना के तरफ ही रोक दिया जा रहा है।
