Zubeen Garg Death: सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में हुई दर्दनाक मौत

Zubeen Garg Death News

Zubeen Garg Death News: असम के फेमस सिंगर, म्यूजिशियन और अभिनेता जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) का आज दोपहर सिंगापुर में एक दुखद स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। मात्र 52 वर्ष की आयु उनका निधन हो गया इस घटना ने पूरे असम और उत्तर भारत को शोक की लहर में डुबो दिया है। जुबीन गर्ग की मौत की खबर से उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा लगा है जो उनके गीतों से जुड़े भावुक रिश्ते को कभी भूल नहीं पाएंगे।

स्कूबा डाइविंग के हादसे की पूरी कहानी

रिपोर्ट्स के अनुसार, जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) सिंगापुर में 4th नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे, जहां वे 20 सितंबर को अपना लाइव परफॉर्मेंस देने वाले थे। फेस्टिवल से पहले वे स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे। अचानक एक फ्रीक एक्सीडेंट में वे समुद्र में डूबने लगे और बेहोश हो गए। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें तुरंत समुद्र से बहार निकला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया। लेकिन, गहन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, दोपहर करीब 1:30 बजे (स्थानीय समय) उन्होंने दम तोड़ दिया।

असम के मुख्यमंत्री ने x पर शोक व्यक्त किया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himant Biswa Sarma) ने X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “जुबीन गर्ग का निधन असम की सांस्कृतिक धरोहर पर एक गहरा आघात है। उनकी आवाज़ हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी।” पूर्व राज्यसभा सांसद रिपु बोराह ने भी उन्हें “असम का गौरव” बताते हुए श्रद्धांजलि दी। अभिनेता आदिल हुसैन ने लिखा, “जुबीन दा, आपकी कमी कभी पूरी नहीं होगी।”

बॉलीवुड के लिए गया था आइकोनिक सॉन्ग

बॉलीवुड में ‘या अली’ (Ya Ali song) ने उन्हें ग्लोबल इंडियन फिल्म अवॉर्ड्स (GIFA) 2006 का बेस्ट प्लेबैक सिंगर बनाया। वे संगीतकार, गीतकार, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता भी थे। फिल्मों जैसे ‘मिशन चाइना’ और ‘सिकार’ में उनका योगदान असमिया सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले गया। सामाजिक कार्यों में सक्रिय, उन्होंने ‘कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन’ के जरिए बाढ़ राहत, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण में मदद की। 2024 में उन्हें मेघालय यूनिवर्सिटी से डी.लिट. की मानद उपाधि मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *