Zoho with New Browser Ulaa: Arattai के बाद zoho ने लॉन्च किया गूगल क्रोम को टक्कर देने वाला नया ब्राउज़र

Zoho with New Browser Ulaa

Zoho with New Browser Ulaa: भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी zoho ने कुछ समय पहले arattai के जरिये तकनीकी दुनिया में खूब चर्चा बटोरी है। Arattai को व्हाट्सएप का भारतीय विकल्प माना जा रहा है। इस ऐप ने लॉन्च होते ही डिजिटल संचार की दुनिया में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है और अब इसी कड़ी में zoho ने एक नया कदम उठाया है और उन्होंने क्रोम को टक्कर देते हुए अपना नया वेब ब्राउज़र Ulaa लॉन्च किया है।

Zoho with New Browser Ulaa
Zoho with New Browser Ulaa

जी हां, Ulaa को गूगल क्रोम का किलर कहा जा रहा है क्योंकि इस ऐप ने लॉन्च के कुछ समय ही में ही एप स्टोर की रैंकिंग में बदलाव कर दिया है जिसके चलते इसने गूगल क्रोम को पीछे छोड़ दिया है। बता दे zoho का दावा है कि Ulaa केवल एक ब्राउज़र नहीं बल्कि प्राइवेसी फर्स्ट का डिजिटल अनुभव है और आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं।

क्या है Ulaa ब्राउज़र?

Zoho ने इससे पहले एक मैसेजिंग एप Arattai के जरिए भारत में नाम कमाया है। इसे व्हाट्सएप का विकल्प का बताया जा रहा है। अब zoho ने गूगल क्रोम, सफारी को चुनौती देते हुए नया ब्रॉउज़र लॉन्च किया है। यह ब्रॉउज़र एंड्रॉयड, ios, विंडोज, macos लाइनेक्स पर उपलब्ध है। सबसे खास बात यह आपकी प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है और यह आपका डाटा स्टोर भी नहीं करता और ना ही बाहर बेचता है।

और पढ़ें: जाने कलश विसर्जन का शुभ मुहूर्त, विधि और उपाय

आईए जानते हैं Ulaa के विशेष फीचर क्या है?

  • Ulaa की सबसे खास बात यह है कि आप एक बार कई प्रकार की टैब को मैनेज कर सकते हैं। यह टैब मैनेजर का विकल्प प्रदान करता है जहां आप अलग-अलग टैब ओपन्नकर सकते हैं जिससे नेविगेशन आसान हो जाता है।
  • Ulaa में एक ब्लॉकर पहले से ही इनबिल्ट है मतलब आप किसी भी पॉप-अप, फिंगरप्रिंट, ट्रैकर या मालवेयर को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ulaa में एक इनबिल्ट पासवर्ड मैनेजर मौजूद है जो आपकी लॉगिन डिटेल सेव करने में आपको सुविधा प्रदान करता है।
  • इसमे स्क्रीन कैप्चर टूल भी मौजूद है जो पूरे के पूरे पेज या पेज के हिस्से का स्क्रीनशॉट लेने में सहायता प्रदान करता है।
  • इसके साथ ही Ulaa अन्य ब्राउजर ऐप से काफी सेफ है क्योंकि यहां आपकी प्राइवेसी लीक नहीं की जाती और ना ही आपका डाटा बाहर बेचा जाता है।
  • Ulaa में आपको विभिन्न प्रकार के मोड प्रदान किया जा रहे हैं जैसे कि वर्क, पर्सनल, किड्स, डेवलपर ,ओपन सीजन इत्यादि ।
  • वही Ulaa आपको क्रोम के एक्सटेंशन के रूप में सपोर्ट प्रदान करता है ताकि आप यूजर फ्रेंडली तरीके से इसका इस्तेमाल कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *