Site icon SHABD SANCHI

Zoho with New Browser Ulaa: Arattai के बाद zoho ने लॉन्च किया गूगल क्रोम को टक्कर देने वाला नया ब्राउज़र

Zoho with New Browser Ulaa

Zoho with New Browser Ulaa

Zoho with New Browser Ulaa: भारत की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी zoho ने कुछ समय पहले arattai के जरिये तकनीकी दुनिया में खूब चर्चा बटोरी है। Arattai को व्हाट्सएप का भारतीय विकल्प माना जा रहा है। इस ऐप ने लॉन्च होते ही डिजिटल संचार की दुनिया में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है और अब इसी कड़ी में zoho ने एक नया कदम उठाया है और उन्होंने क्रोम को टक्कर देते हुए अपना नया वेब ब्राउज़र Ulaa लॉन्च किया है।

Zoho with New Browser Ulaa

जी हां, Ulaa को गूगल क्रोम का किलर कहा जा रहा है क्योंकि इस ऐप ने लॉन्च के कुछ समय ही में ही एप स्टोर की रैंकिंग में बदलाव कर दिया है जिसके चलते इसने गूगल क्रोम को पीछे छोड़ दिया है। बता दे zoho का दावा है कि Ulaa केवल एक ब्राउज़र नहीं बल्कि प्राइवेसी फर्स्ट का डिजिटल अनुभव है और आज हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं।

क्या है Ulaa ब्राउज़र?

Zoho ने इससे पहले एक मैसेजिंग एप Arattai के जरिए भारत में नाम कमाया है। इसे व्हाट्सएप का विकल्प का बताया जा रहा है। अब zoho ने गूगल क्रोम, सफारी को चुनौती देते हुए नया ब्रॉउज़र लॉन्च किया है। यह ब्रॉउज़र एंड्रॉयड, ios, विंडोज, macos लाइनेक्स पर उपलब्ध है। सबसे खास बात यह आपकी प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है और यह आपका डाटा स्टोर भी नहीं करता और ना ही बाहर बेचता है।

और पढ़ें: जाने कलश विसर्जन का शुभ मुहूर्त, विधि और उपाय

आईए जानते हैं Ulaa के विशेष फीचर क्या है?

Exit mobile version