Site icon SHABD SANCHI

मच्छरों में मिला Zika Virus, मचा हड़कंप!

Zika Virus

Zika Virus

Zika Virus Bengaluru Latest News In Hindi: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास चिक्काबल्लापुर जिले में मच्छरों में घातक जीका वायरस मिला है. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य के 68 अलग-अलग स्थानों पर मच्छरों के शरीर में Zika Virus की मौजूदगी को लेकर टेस्ट किया गया था. इसी अभ्यास में चिक्काबल्लापुर जिले के 6 स्थानों से सैम्पल लिए गए, जिनमे वायरस पाया गया.

2016-17 में आया था जीका वायरस का पहला मामला

देश में पहली बार 2016-17 में जीका वायरस के मामले सामने आए थे. पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक में 5 साल की बच्ची में संक्रमण होने की पुष्टि की गई थी. इसी साल पुणे में भी बावधन क्षेत्र में 67 वर्षीय बुजुर्ग में जीका वायरस पाया गया था.

संक्रमण की चपेट में आने से पहले उन्होंने गुजरात के सूरत की यात्रा की थी. इसके अलावा केरल और उत्तरप्रदेश में भी जीका वायरस के मरीज सामने आए थे.

Chhath Puja 2023: बिहार में ही इतने धूम धाम से क्यों मनाया जाता है?

क्या है जीका वायरस?

Zika Virus एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है, जो डेंगू और चिकनगुनिया भी फैलाते हैं. इसके मामले ठण्ड में अधिक होते हैं. ये वायरस सबसे पहले युगांडा में 1947 में पाया गया था. इसके मच्छर दिन में काटते हैं.

एशिया में इस संक्रमण का प्रभाव ज्यादा है. संक्रमण की मृत्यु दर कम है. हल्का बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, जोड़ों में दर्द, आँख लाल और सिर दर्द होना इसके लक्षण हैं.

जीका वायरस से बचाव कैसे करें?

Exit mobile version