Zeeshan Qadri in Bigg Boss 19: वासेपुर से पहुंचे बिग बॉस ,कितना तहलका मचाएंगे डेफिनिट जीशान क़ादरी

Zeeshan Qadri in Bigg Boss 19

Zeeshan Qadri in Bigg Boss 19: भारतीय फिल्मों के इतिहास में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी वासेपुर में डेफिनिट का किरदार निभा कर जीशान कादरी ने खुद को अमर कर दिया है। अब जीशान कादरी अपने करियर में एक नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं और वह फिल्मों के बाद छोटे पर्दे यानी कि बिग बॉस के घर में प्रवेश करने जा रहे हैं।

Zeeshan Qadri in Bigg Boss 19
Zeeshan Qadri in Bigg Boss 19

कौन हैं ज़ीशान कादरी?

जीशान का जन्म 1983 में वासेपुर (आज के समय का धनबाद, झारखंड) में हुआ। वह सिविल इंजीनियर सैयद इमरान कादरी के सबसे छोटे बेटे हैं और ज़ीशान उर्फ डेफिनिट का बचपन धनबाद में ही बीता। उन्होंने मेरठ से BBA की पढ़ाई की, इसके बाद दिल्ली में कॉल सेंटर और HCL में काम किया। 2009 में मुंबई आकर उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। जीशान ने सबसे बड़ी पहचान ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के को-राइटर और डेफिनिट के रूप में अभिनय कर बनाई। इसके लिए उन्हें बेस्ट डायलॉग राइटर के कई पुरस्कार और सराहना मिली ।

जब उन्होंने पहली बार वासेपुर की कहानी अनुराग कश्यप को सुनाई थी तब अनुराग कश्यप ने उनको चैलेंज दिया था कि इस कहानी को और अच्छा करके लाओ। उसके बाद जीशान क़ादरी ने उस कहानी पर कड़ी मेहनत की। साथ ही उस कहानी के असली किरदारों से जुड़ी अखबार की कतरन अनुराग कश्यप को दिखाई। इसे देखने के बाद अनुराग कश्यप जीशान के काम से बेहद प्रभावित हुए।

और पढ़ें: इस कंटेस्टेंट ने बताया बॉडीगार्ड को अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा

बिग बॉस को दबंगई दिखायेंगे वासेपुर के जीशान

जीशान ने बताया “जनरेशन बदल चुकी है और वासेपुर की फैन फॉलोइंग के साथ-साथ मुझे नए लोगों से भी जुड़ना था। जेन ज़ी के साथ अपना रिलेशन बनाने के लिए बिग बॉस से अच्छा कोई और प्लेटफार्म है ही नहीं, तो मैं इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल नए दर्शकों के बीच अपनी पहचान बढ़ाने के लिए करने वाला हूं।

उन्होंने यह भी बताया कि बिगबॉस शो रनर्स में से कई उनके पुराने मित्र हैं, जिन्होंने उन्हें पहले भी दो बार बिग बॉस के लिए ऑफर दिया, लेकिन वह व्यस्त थे। इस बार उन्हें फिर से जब पूछा गया तो लगा अब सही समय आ गया है।
ज़ीशान की बिग बॉस 19 में एंट्री भी एकदम झारखंडी अंदाज़ में हुई , धनबाद के गमछे के साथ, जो उन्होंने सलमान खान को भेंट भी किया।

इस झलक ने वासेपुर की याद दिलाई और एंट्री को और यादगार बनाया । इस सीजन में उनका सामना तन्या मित्तल से भी हुआ। पहले ही दिन उन्हें एलिमिनेशन के नॉमिनेशन का सामना करना पड़ा । यह देखना दिलचस्प होगा कि जीशान बिग बॉस में अपनी पकड़ बना पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *