Zayed Khan’s Mother Zarine Khan: जिंदादिल थीं जायद खान की मां जरीन ख़ान, जिंदगी भर रिश्तों को रखा संभालकर

Zayed Khan’s Mother Zarine Khan

Zayed Khan’s Mother Zarine Khan: संजय खान की पत्नी और ज़ाएद खान की मां जरीन खान एक बेहद मजबूत इरादों वाली महिला थी। उन्होंने अपने जीवन में कई सारी चुनौतियों का सामना किया और उन चुनौतियों से पार पाते हुए अपने जीवन को एक अलग अंदाज और जिंदादिली से जिया। जरीन खान की जिंदगी का सबसे कठिन दौर वह था जब उनके पति संजय खान का बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जीनत अमान से अफेयर चल रहा था। सिमी ग्रेवाल के शो में जब संजय खान और जरीन खान साथ-साथ आए थे, तब संजय खान ने खुद यह कबूल किया था कि उन्होंने जीनत अमान को डेट किया था। उस समय उन्हें यह नहीं लग रहा कि उनका रिश्ता बच पाएगा।

Zayed Khan’s Mother Zarine Khan
Zayed Khan’s Mother Zarine Khan

वहीं जरीन खान ने कहा कि संजय खान उस समय स्टार थे और स्टार की पत्नियों को ऐसी चीजों से भी दो-चार होना पड़ता है। उन्हें अपने रिश्ते पर पूरा भरोसा था और उन्हें पता था संजय को भी देर-सबेर इस रिश्ते की अहमियत का एहसास हो जाएगा। जरीन खान न सिर्फ अपने पति संजय खान का सहारा बनी बल्कि अपने बेटे जाएद खान और अपनी बेटियों का भी सहारा बनीं। उनके जीवन के संघर्षपूर्ण पलों में भी उन्होंने एक अच्छी मां की तरह अपने परिवार को बखूबी संभाला।

ज़रीन खान ने क्यों कहा था एक्टिंग को अलविदा, जानिए असली वजह

जरीन खान 60 के दशक की एक उभरती हुई अभिनेत्री थी। वह बहुत बड़ी स्टार तो नहीं थी लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए थे। उन्हें 1963 में ‘तेरे घर के सामने में’ लीड रोल मिला था। उसके बाद उन्होंने कई अन्य छोटी फिल्मों में लीड रोल किए थे। ऐसा लग रहा था कि जरीन खान कुछ साल और संघर्ष करके इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन जायेंगीं। लेकिन फिर उनके और संजय के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं और उन्हें उस समय घर बसाना ज्यादा अच्छा लगा। उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और संजय खान के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।

और पढ़ें: Influencer We Lost Simran Singh to Anunay Sood: रील बनाते-बनाते थम गई कितनों की रियल जिंदगी

उस समय जरीन खान को घर में बैठना भी पसंद नहीं था वह एक बेहद जिंदादिल इंसान थीं उन्होंने संजय खान की कई सारी बिजनेस परेशानियों को हल करते हुए उनके होटल बिजनेस को एक नई ऊंचाई दी। इस दौरान संजय खान और ज़ीनत अमान का अफेयर शुरू हो चुका था। उस समय जरीन खान प्रेग्नेंट थी और 1 साल बाद उन्होंने जायद खान को जन्म दिया।

इंटीरियर डिज़ाइनिंग से लेकर कुकिंग कर एरिया में थी माहिर

जायद खान ने खुद बताया कि जब वह छोटे थे तब उनके घर का माहौल बहुत ही टेंस रहता था लेकिन इसके बावजूद उनकी मां ने कोई भी कमी महसूस नहीं होने दी। जरीन खान अपनी निजी जिंदगी से लड़ते हुए भी अपने लिए जीती रहीं। उन्होंने कुकिंग की एक बुक “family secrets – the khan family cookbook” लिखी। इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र में उन्होंने काफी नाम कमाया। 6 नवंबर 2025 की देर रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया।उनके अचानक हुए निधन से उनका परिवार व इंडस्ट्री के लोग शोक में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *