Yuzvendra chahal और Dhanashree verma तलाक पर नया खुलासा

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Case

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Case: Yuzvendra chahal और Dhanashree verma हमेशा से ही सोशल मीडिया में चर्चा में रहे हैं । दोनों की लव स्टोरी से लेकर दोनों के रिश्ते के तनाव तक का पूरा ब्यौरा दर्शकों तक समय-समय पर पहुंचता रहा है। हाल ही में Yuzvendra chahal और Dhanashree verma की divorce की खबरें भी सामने आ रही है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों का तलाक फाइनल हो चुका है। परंतु धनश्री की वकील ने इस बात का खंडन करते हुए यह बयान दिया है कि अभी तक तलाक फाइनल नहीं हुआ है बल्कि वार्तालाप चल रहा है।

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Case
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Case

Yuzvendra chahal, Dhanashree verma divorce: 60 crore alimony

बता दे , सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने युजवेंद्र चहल से डाइवोर्स के बदले 60 करोड़ की alimony भी मांगी है। वही सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा भी जारी है कि Yuzvendra chahal की खुद की net worth ही 45 करोड रुपए की है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर धनश्री पर इल्जाम लगा रहे हैं कि वहYuzvendra chahal को परेशान कर रही हैं।

दोनो पक्षो के वकीलों ने कही यह बात

हालांकि धनश्री की वकील अदिति मोहन ने शुक्रवार के दिन ही एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह स्पष्ट कर दिया है कि धनश्री ने ऐसी कोई एलीमनी की मांग नहीं की है और ना ही इस प्रकार की alimony की मांग वह करने वाली हैं। वहीं उन्होंने मीडिया वालों से भी निवेदन किया है कि किसी भी प्रकार की जानकारी छापने से पहले तथ्यों की जांच करें और उसके पश्चात भी ऐसी जानकारी का प्रसारण करें।

बता दे धनश्री और युजवेंद्र चहल का डाइवोर्स का मामला कोर्ट में पहुंच चुका है जिसको लेकर फिलहाल दोनों के वकील कोर्ट में कार्यवाही पूरी कर रहे हैं। दोनो के वकीलों का कहना है कि फिलहाल वार्तालाप की स्थिति शुरू है और मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा कही गई सारी बातें केवल कोरी अफवाहें हैं और कुछ नहीं । वहीं दोनों के वकीलों ने मीडिया से गुजारिश की है कि मीडिया वाले दोनों की निजता का सम्मान करें और बिना तथ्यों और सबूत के कोई भी खबर ना छापे।

कपल ने शेयर की सोशल मीडिया हैंडल पर मन की बात

बात करें इंस्टाग्राम पोस्ट की तो Yuzvendra chahal और Dhanashree verma ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जिससे यह पता चलता है कि दोनों किसी बात को लेकर भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं । युजवेंद्र चहल ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है कि भगवान हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद । वही धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट लिखी है कि भगवान भक्तों की प्रार्थना हमेशा सुनते हैं और भगवान भक्त की बेहतरी के लिए एक साथ कई सारी चीजें कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *