Yuzvendra chahal dhanashree divorce: युजवेंद्र की ‘शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce

Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और डिजिटल इनफ्लुएंसर धनश्री वर्मा का आज फाइनली तलाक हो गया और मुंबई की अदालत में आपसी सहमति से इन दोनों की तलाक याचिका को मंजूरी दे दी। जिससे इन दोनों का रिश्ता आधिकारिक रूप से भी समाप्त हो चुका है। हालांकि इस रिश्ते को समाप्त करने के लिए युजवेंद्र चहल को एक बहुत बड़ी रकम एलिमनी के रूप में भी देनी पड़ी है। परंतु पत्नी को मोटी रकम देने के साथ युजवेंद्र चहल ने इस तलाक के दौरान सोशल मीडिया यूजर को एक बहुत बड़ा मैसेज भी दिया है।

Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce
Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce

युजवेंद्र चहल ने धनश्री को कहा ‘बी योर ओन शुगर डैडी?’(be your own sugar daddy)

हालांकि तलाक अब तक की कार्यवाही के दौरान युजवेंद्र चहल चुप ही थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी ऐसा कोई मैसेज नहीं दिया और ना ही कोर्ट में कोई आपत्तिजनक बयान पेश किया। परंतु चहल ने अपने टी शर्ट के माध्यम से एक बहुत बड़ा संदेश सोशल मीडिया पर फैला दिया है। जी हां, युवेंद्र चहल ने अपनी कोर्ट कार्यवाही के दौरान बी योर ओन शुगर डैडी(be your own sugar daddy) लिखी हुई शर्ट पहनी थी और इस टी-शर्ट को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रतीक मानते हुए लोगों ने अपने तरीके से लिया है और लोग इसे धनश्री पर की हुई एक परोक्ष टिप्पणी के रूप में देख रहे हैं।

क्या होता है ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ का मतलब?

‘बी योर ओन शुगर डैडी’ का अर्थ है अपने पैरों पर खुद खड़े होना और अपने खर्च खुद उठाना। बता दें इस डाइवोर्स के लिए धनश्री वर्मा ने 4.78 करोड रुपए की राशि की मांग की थी हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया में खबरें वायरल हो रही थी की धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी की मांग की है परंतु अब खबर आ रही है कि यह मामला साथ 4.78 करोड रुपए(Yuzvendra chahal dhanashree divorce) में सुलझ गया है ऐसे में तलाक की सुनवाई के दौरान इस प्रकार के बोल्ड मैसेज वाली शर्ट पहन कर आना कहीं इस बात का इशारा तो नहीं की युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को इनडायरेक्ट रूप से ताना मार रहे हैं? हालांकि सोशल मीडिया यूजर और युजवेंद्र के फैंस तो इसी बात की तरफ इशारा कर रहे हैं।

Read More: Seema Haider Daughter : ‘बेटी हिंदुस्तानी नहीं…’ सचिन मीणा की बेटी को जन्म देकर फंसी सीमा हैदर

बता दें लोगो का कहना है एलिमनी वह रकम होती है जो तलाक के बाद महिला को दी जाती है जिससे वह अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर सके परंतु यहां पर धनश्री पहले से ही इंडिपेंडेंट महिला है जो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स यह सोचकर हैरान है कि आखिर धनश्री ने इतनी बड़ी एलिमनी क्यों मांग रही हैं? जिसको देखते हुए सोशल मीडिया यूजर धनश्री की गोल्ड डिगर बता रहे हैं और युजवेंद्र चहल की इस टी-शर्ट को एक साइलेंट मैसेज के रूप में ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *