RJ Mahvash unfollow के बाद Shefali संग दिखे Chahal, चर्चा तेज

RJ Mahvash unfollow के बाद Shefali संग दिखे Chahal, चर्चाएँ तेज़

Yuzvendra Chahal viral photo: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में टीवी एक्ट्रेस शेफाली बागा के साथ देखा गया। यह स्पॉटिंग उसे समय सामने आई जब Chahal और RJ Mahvash के Instagram अनफॉलो की खबरें वायरल हो चुकी है जिससे फैंस के बीच अटकलें बढ़ी हुई है।

Yuzvendra Chahal और Shefali Bagga की साथ मौजूदगी क्यों बनी खबर?

मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर Yuzvendra Chahal और Shefali Bagga को साथ में देखा गया है पापराज़ी द्वारा ली गई इस तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों के बीच सामान्य बातचीत और सहज बॉडी लैंग्वेज देखी लेकिन किसी भी तरह का पब्लिकली बयान सामने नहीं आया इसी वजह से यह मुलाकात चर्चा का विषय बना हुआ है। Shefali Bagga टीवी एंकर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी है जिन्हें बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद पहचान मिली है यह मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय रही है और अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बनाई है।

ये भी पढ़े : Border 2’ एडवांस बुकिंग शानदार, ओपनिंग कलेक्शन पर बढ़ा सस्पेंस

RJ Mahvash Unfollow ने क्यों बढ़ाई जिज्ञासा?

कुछ दिनों पहले फैंस ने नोटिस किया कि Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash ने एक-दूसरे को Instagram पर अनफॉलो कर दिया है। सोशल मीडिया पर यह बदलाव तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद महावेश की कुछ क्रिप्टी पोस्ट में चर्चा को और भी ज्यादा हवा दे दिया, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया लेकिन उनके उन पोस्ट ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या दोनों के रिश्ते में कोई बदलाव आया है हालांकि इस बारे में किसी ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Yuzvendra Chahal की पर्सनल लाइफ पहले भी रही है चर्चा में

चहल का निजी जीवन पहले से ही खबरों में रहा है खासकर उनके विवाह और बाद में अलग होने की खबरों से और ज्यादा तलाक के बाद से ही उनकी सोशल लाइफ और दोस्ती को लेकर मीडिया में अक्सर अंदाज लगाए जा रहे हैं। चहल ने पहले भी कहा था कि हर साथ दिखने वाला व्यक्ति किसी भी रिश्ते का संकेत नहीं होता है इसी आधार पर शेफाली के साथ उनकी उपस्थिति लोगों का ध्यान खींच रही है।

सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस पूरे घटना पर शोषण मीडिया के यूजर्स ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं कुछ लोग इसे सामान्य दोस्ताना मुलाकात बता रहे हैं जबकि कुछ इस चल की पर्सनल लाइफ में नए चैप्टर की शुरुआत बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : Tere Ishq Mein’ पर Eros का ₹84 करोड़ मुकदमा, बढ़ा विवाद

तथ्य क्या कहते हैं?

अब तक न तो Chahal, न Shefali Bagga और न ही RJ Mahvash की ओर से इसका कोई आधिकारिक बयान आया है। इसलिए इन घटनाओं को केवल सोशल मीडिया से प्राप्त कुछ खबरें ही माना जाना ठीक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *