TRS कॉलेज रीवा में युवाओं को मिलेगी रोजगार की ट्रेनिंग

Youth will get employment training in TRS College Rewa

Youth will get employment training in TRS College Rewa: स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत रीवा के शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय और डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड पुणे के सहायोग से छात्र-छात्राओं की स्किल डेवलपमेंट के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रोजगार से संबंधित छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग देने के लिए चयनित किया जाएगा। जिससे यह छात्र-छात्राएं ट्रेनिंग के बाद बड़ी कंपनियों में नौकरी कर सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

इस पूरे कार्यक्रम को लेकर टीआरएस कॉलेज की प्राचार्या अर्पिता अवस्थी ने बताया कि टीआरएस कॉलेज ट्रेनिंग देने की शुरुआत की गई है पहले ही चरण में प्रदेश भर से लगभग दो लाख 21 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया इनमें से 52000 छात्र छात्राओं का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *