थाना में युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगा लिया आग, हालत गंभीर

रतलाम। एमपी के रतलाम में शुक्रवार की रात एक युवक दीनदयाल नगर थाना में पहुचा और पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा लिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक 35 वर्षीय अजय पवार बताया जा रहा है। युवक के आग लगाने की घटना से थाना स्टाफ में खलबली मच गई। इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। बताया जा रहा है कि उक्त युवक मारपीट मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पर लगाातर दबाब बना रहा था।
यह था मामला
जानकारी के तहत 9 जनवरी को अजय पवार और मुकेश कटारा के बीच विवाद हो गया था। अजय ने मारपीट की शिकायत मुकेश और उसके साथियों पर दर्ज करवाई थी। वह लगातार मुकेश और उसके साथियों को गिरफ्तार करने का दबाब बना रहा था। खबरों के अनुसार 7 साल से कंम सजा वाली धारा होने के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई थी। माना जा रहा है इससे नाराज अजय पवार पेट्रोल लेकर दीनदयाल थाना पहुचा और पुलिस पर दबाब बनाने के बाद पेट्रोल खुद पर डालकर आग लगा लिया।
हत्या के मामले में मिली थी सजा
खबरो के तहत अजय को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी और वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था। वह ऑटो चालक नरेन्द्र सिंह की ऑटो में लगाकर उसकी हत्या कर दिया था। वही थाना में अजय के द्वारा लगाई आग मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *