vaibhav suryavanshi in ipl auction, suryavanshi, youngest player in ipl auction 2025, suryavanshi cricketer, jiocinema ipl auction live, 13 years boy in ipl | इस समय पूरे भारत में एक नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है। जो है वैभव सूर्यवंशी। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी है। आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी कि उम्र महज 13 साल है और उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की बोली लगा कर अपने टीम में शामिल कर लिया है। वैभव अब राजस्थान रॉयल्स में दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के अंडर बहुत कुछ सीखने वाले हैं।
बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुख रखने वाले वैभव इस समय एक गलत कारण के चलते चर्चाओं में आ गए हैं क्योंकि जैसे ही वो ऑक्शन में करोड़पति बने वैसे ही इंटरनेट पर उनके खिलाफ उम्र में धोखाधड़ी की मुहिम छेड़ दी गई।
काफी लोगों का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र 15 साल है। इस कंट्रोवर्सी के बीच वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी का बयान सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजीव सूर्यवंशी ने कहा, “जब वैभव की उम्र साढ़े 8 साल थी तब उसे BCCI के बोन टेस्ट से गुजरना पड़ा था. वो भारत की अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू कर चुका है. हमें ऐसा कोई डर नहीं है. जरूरत पड़ने पर वैभव फिर से जांच करवाने को तैयार होगा.” जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्लेयर्स की रियल ऐज का पता लगाने के लिए बोन टेस्ट करवाता है।
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
आइये जानते हैं वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर से हैं। वैभव डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं। वैभव ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था।
अगर मैच स्टैट्स में नजर डालें तो वैभव के नाम अभी 5 फर्स्ट-क्लास मैचों में 100 रन हैं और एक विकेट भी ले चुके हैं। वैभव के पिता ने बताया कि उनका बेटा कंट्रोवर्सी से दूर रहकर सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता है।