Murder Over Sacrilege of ‘Guru Granth Sahib’: क्या बेअदबी की एक ही सजा, सिर तन दोनों जुदा?

Beadabi ki saja

Punjab Crime: इस दुर्घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें उसी के समुदाय के कुछ लोग युवक पर हमला करते दिख रहे हैं। पहले कई लोगों ने उसे पीटा और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद एक व्यक्ति लगातार उस विक्षिप्त पर तलवार से हमला करता रहा। उसे तब तक तलवार से मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

Punishment for Sacrilege: बेअदबी (अपमान) की ऐसी सजा कि मानसिक रोगी को ही तलवार से काट दिया। पंजाब के फिरोजपुर में शनिवार 4 मई को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के आरोप में एक मानसिक रोगी को उसी के बिरादरी के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। यह वारदात मल्लांवाल खास कस्बे के बंडाला गांव में हुई। इस दुर्घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें उसी के समुदाय के कुछ लोग युवक पर हमला करते दिख रहे हैं। पहले कई लोगों ने उसे पीटा और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद एक व्यक्ति लगातार उस विक्षिप्त पर तलवार से हमला करता रहा। उसे तब तक तलवार से मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. सबसे बड़ी बात ये भी रही घटना के वक्त पुलिस भी वहीं मौजूद रही, जो कि कुछ नहीं कर पाई. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

Beadbi Ki Saja: पुलिस सूत्रों के सूत्रों से पता चला कि 4 मई की दोपहर लगभग 3 बजे लोगों को पता चला कि एक युवक ने गांव के गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब का अपमान किया है। उसने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के अंग फाड़ दिए हैं। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पहले युवक को बांधकर रखा और पुलिस को सूचित किया। फिर उसे जमकर पीटा। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंच गई तो भीड़ बेकाबू हो गई और विक्षिप्त युवक पर हमला कर दिया। लोगों ने युवक को पहले लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद उसे तलवार से काट दिया। मृतक युवक की पहचान टल्लीगुलाम के रहने वाले बख्शीश सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस उसे अपनी आंखों के सामने कटते देखती रही लेकिन बचा नहीं पाई. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीड़ ने बारी-बारी से पीटा

Murder For Beadbi: पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने गुरुद्वारे के अंदर जाकर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। वह उसे बाहर ले गए, जहां सबको बताया गया कि इस युवक ने बेअदबी की है। तब वहां भीड़ जमा हुई और आरोपी को बांध लिया। इसके बाद पुलिस के सामने पूरी घटना को अंजाम दिया गया। घटना के वक्त वहां बुजुर्ग, बच्चे और वयस्क सभी मौजूद रहे लेकिन सभी तमाशा देखते रहे. किसी ने हमलावरों को रोकने की कोशिश तक नहीं की. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बारी-बारी से उसे पीटा और अंत में उसे तलवार से काट डाला।

CCTV से साक्ष्य जुटा रही पुलिस

मौके पर पहुंचे फिरोजपुर पुलिस के DSP बलबीर सिंह ने बताया कि, आरिफ थाने के अंतर्गत बाबा दीप सिंह जी के गुरुद्वारे में बेअदबी की घटना हुई। इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची। वहां जाकर पता चला कि लोगों ने बेअदबी करने वाले को पकड़ा हुआ है। उसके साथ मारपीट की गई है। इससे वह जख्मी है। तब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद वहां से CCTV फुटेज जब्त कर ली गई है.

पिता के सामने भीड़ ने बेटे को मार डाला

बख्शीश के पिता लखविंदर को जब यह जानकारी हुआ कि उनके बेटे ने गुरुग्रंथ साहिब का अपमान किया है, तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों से विनती की कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। पिछले 2 साल से उसका इलाज चल रहा है, जिसकी मेडिकल सर्टिफिकेट भी उनके पास है। उसे जाने दीजिए आप लोग. उन्होंने बेटे की गलती के लिए भीड़ से क्षमा मांगी। उन्होंने वहां मौजूद उग्र लोगों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।

एक पिता के सामने उस विक्षिप्त को पहले पीटा और अंत में तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। बेटे की मौत का यह दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. घटना के बाद मृतक युवक के पिता ने कहा कि यदि बेटे ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया था तो उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था। उसे मारना ठीक नहीं था। उसे इंसाफ मिलना चाहिए। घटनास्थल पर गुरुद्वारा साहिब में पुलिस मौजूद थी और पुलिसकर्मियों के सामने ही बख्शीश सिंह की हत्या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *