दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकी पकड़ाया! बड़े हमले की तैयारी कर रहा था

Delhi ISIS Terrorist Arrested

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम शाहनवाज उर्फ़ शैफी उज्जमा है. आतंकी के पास से भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद किया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ISIS के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज (Mohammad Shahnawaz) उर्फ़ शैवी उज्जमा भारत में बहुत बड़े आतंकी हमले की तैयारी में था. आतंकी के पास भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद किया गया है. ISIS आतंकी शैफी उज्जमा के अलावा दो और संदिग्धों अरेस्ट किया गया है.

मोहम्मद शाहनवाज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है. इस आतंकी के सिर पर NIA ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा था. वो पुणे के ISIS केस में वांटेड था.

दिल्ली से पकड़ाया ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकी

रिपोर्ट के मुताबिक शाहनवाज पेशे से एक इंजीनियर है. वो पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में छिपा बैठा था और देश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में था. इस आतंकी की गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ के दौरान दिल्ली में बड़ी आतंकी वारदात की प्लानिंग का खुलासा हुआ है. पुलिस को IS के आतंकी मॉड्यूल का पता चला है. शाहनवाज से पूछताछ में मिली जानकारी पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने और भी कई जगहों में छापेमारी की और संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

IED बनाने वाला केमिकल मिला

आतंकी शाहनवाज के ठिकाने से पुलिस को भारी मात्रा में IED बनाने वाला लिक्विड केमिकल मिला है. गिरफ्तार हुए तीनों आतंकी इसका इस्तेमाल इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने में करने वाले थे. तीनों आतंकी दिल्ली को दहलाने की तैयारी में थे.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल शेल आतंकी मॉड्यूल को जड़ से काटने के लिए NIA के साथ मिलकर काम कर रही है. पुणे इसी मॉड्यूल केस में पुलिस ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

NIA ने पुणे ISIS मॉड्यूल केस की अपनी जांच में पाया है कि प्रमुख आरोपी साकिब नचान, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, सीमाब नसीरुद्दीन काजी और अब्दुल कादिर पठान के साथ मिलकर काम कर रहा था. दिल्ली में पकड़ा गया मोहम्मद शाहनवाज इन्ही आतंकियों का साथी है.

ये सभी लोग भारत में ISIS के स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे. इन्होने ने ही मिलकर पूण के कोंढवा में एक घर के अंदर IED बनाए थे. घर के अंदर ही ये आतंकी IED की असेंबलिंग करने की ट्रेनिंग देते थे.

भारत में इस्लामिक राज्य स्थापित करना चाहते हैं

पुणे और दिल्ली से पकड़े गए ISIS आतंकियों का मंसूबा वही है जो बाकी इस्लामिक आतंकियों का है. ये भी भारत में आम लोगों की जानें लेकर देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश में थे और भारत को एक इस्लामिक राज्य बनाना चाहते थे. उनका लक्ष्य भारत में आतंक और हिंसा फैलाकर ISIS के एजेंडे को आगे बढ़ाना और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़कर हिन्दुओं का कत्लेंआम करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *