रीवा में एक पहिये में बाइक दौड़ाकर युवक ने दिखाया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने पकड़ा

stunt by riding bike

Young man shows stunt by riding bike on one wheel in Rewa: रीवा में एक युवक का बाइक में स्टंट दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिस पर पुलिस ने संज्ञान में लिया है और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मामला अमहिया थाने के सिविल लाइन परिसर में स्थित अटल पार्क का है। यहां पर बाइक सवार एक युवक ने स्टंट दिखाया था। वह एक पहिए पर बाइक को भीड़भाड़ वाले पार्क के समीप दौड़ा रहा था।

इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया जो पुलिस तक पहुंच गया। एसपी विवेक सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने उक्त युवक की पहचान अंगद त्रिपाठी निवासी पड़रा नई बस्ती थाना सिविल लाइन के रूप में की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 279 का प्रकरण पंजीबद्ध कर बाइक को जप्त कर लिया है। वहीं एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए हैं कि जो भी इस तरह से बाइक में स्टंट दिखाते हैं उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। पुलिस इसके लिए लगातार अब सोशल नेटवर्किंग साइटों में भी निगरानी कर रही है ताकि इस तरह के वीडियो वायरल होने पर तत्काल उसकी जानकारी पुलिस को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *