सिंगरौली में ट्रक-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

Young man dies in truck-bike collision in Singrauli

Young man dies in truck-bike collision in Singrauli: सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के गड़ई गांव में ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में भरसेड़ी गांव निवासी युवक धर्मराज यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे हुई। निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि दोपहर के समय धर्मराज अपने गांव से सरई की ओर जा रहा था।

इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में युवक की एक तरफ की सभी पसलियां टूट गईं। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *