KBC में सारे सवालों का जवाब देने वाले 12 साल के करोड़पति ‘मयंक’ के बारे में आपको जानना चाहिए

‘इंसान अगर कुछ पाना चाहे तो पूरी कायनात उसे उससे मिलवाने में जुट ही जाती है.’ SRK का ये मशहूर डायलाग 12 वर्ष के मयंक (12 Year Old Mayank) पर फिट बैठता है. दरअसल, KBC 15 के दौरान हॉटसीट पर बैठे 8 वीं कक्षा के मयंक ने होस्ट अमिताभ बच्चन को ऐसे-ऐसे जवाब दिए, जिससे पूरा सेट ताली की आवाज से गूंज उठा. मयंक का जवाब सुनकर ये बात तो पक्की हो गई उनके पास ज्ञान का भंडार है.

मयंक KBC के अबतक के सबसे छोटे उम्र वाले पहले करोड़पति बन गए हैं. इनका टैलेंट देखकर अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित और प्रसन्न हुए. इसके साथ ही इस छोटे कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से अपने सपनो के बारे में भी बहुत सी बाते की है. मयंक का कहना है कि, वह कोई सीक्रेट नहीं रखना चाहते और स्काई उसके लिए लिमिट है.

कौन है KBC के करोड़पति मयंक?

Who is 12 year old KBC Crorepati Mayank: साल के मयंक, हरियाणा के महिंद्रगढ़ के गाँव पाली के रहने वाले हैं. यह आरपीएस में 8 वीं कक्षा में पड़ते हैं. यह पहले ऐसे हैं, जो कम उम्र में करोड़पति बने हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अब यह 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी बधाई दी. उन्होंने उनके पिता को कहा कि आपके बेटे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. हम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. वह मयंक को जल्द ही चंडीगढ़ बुलाएंगे।

मयंक के करोड़पति बनकर वापस लौटने के बाद उन्हें खुली जीप में बैठाकर बाबा जयरामदास धाम तक यात्रा करवाई गई. इसके बाद आरपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी. साथ ही प्रदेश के सीएम मनोहरलाल ने भी ट्वीट कर छात्र व उसके परिजनों को बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *