कौन हैं बाबा बालकनाथ, जो राजस्थान में CM पद के दावेदार हैं?

baba balak nath

भाजपा की भगवा लहर में एक बार फिर से राजस्थान में रिवाज कायम है. इस रिवाज में अबकी बार भाजपा मुख्यमंत्री की कमान “राजस्थान का योगी” कहे जाने वाले बाबा बालकनाथ को सौंप सकती है.

भाजपा की भगवा लहर में एक बार फिर से राजस्थान में रिवाज कायम है. इस रिवाज में इस बार भाजपा की कमान “राजस्थान का योगी” कहे जाने वाले बाबा बालकनाथ को सौंप सकती है. वह मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है कि हिंदुत्व के रथ पर सवार भाजपा राजस्थान की कमान बाबा को सौंप दे. यह पहली बार हुआ है जब भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए बिना चेहरा आगे किए चुनाव लड़ा है और जीत को प्रबल किया है

Who is Baba Balaknath: बालकनाथ योगी अलवर से सांसद हैं. भाजपा ने उन्हें तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. जिसमें बाबा बालकनाथ ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के इमरान खान को 10707 वोटों से हराकर जीत हासिल की. बाबा की अलवर और उसके आस-पास के इलाकों में अच्छी पकड़ मानी जाती है. यही वजह थी कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में भी उन पर भरोसा जताया। इसके अलावा महंत होने के कारण बाबा हिंदुत्व के एजेंडे पर भी फिट बैठते हैं. अब राजस्थान की जनता और संतों ने उन्हें सीएम बनाने की मांग की है.

बाबा बालकनाथ योगी का जन्म 16 अप्रैल 1884 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था. उनके पिता का नाम सुभाष यादव और मां का नाम उर्मिला देवी है. वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और उनके परिवार में उनके दादा फूलचंद यादव और दादी मां संतरो देवी हैं. उनका परिवार लंबे समय से जनकल्याण और साधु संतों की सेवा करता रहा है.

गुरुमख से बालकनाथ बनने की कहानी

बताया जा रहा है कि मात्र 6 साल की उम्र में अध्यात्म का अध्ययन करने के लिए बालकनाथ को महंत खेतनाथ के पास भेज दिया गया था. महंत खेतनाथ ने ही उन्हें बचपन में ‘गुरुमख’ नाम दिया था. महंत से अपनी शिक्षा दीक्षा लेने के बाद वो महंत चांदनाथ के पास चले गए थे. महंत चांदनाथ ने उनकी बालक के समान प्रवृत्तियों को देखकर उन्हें ‘बालक नाथ’ कहना शुरू कर दिया था. महंत ने उन्हें 29 जुलाई 2016 को अपना उत्तराधिकारी चुना था. महंत बालक नाथ योगी हिन्दू धर्म के नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं. इतना ही नहीं वे मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं.

कब बने थे पहली बार सांसद?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अलवर से कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था, जिसके बाद ही ‘बाबा’ के नाम को राजनीति के गलियारे में बंपर उछाल मिला। हाल ही में बालकनाथ उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने राजस्थान डीएसपी को थाने में घुसकर धमका दिया था. भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में लेने से नाराज सांसद ने डीएसपी से कहा था कि मेरा नाम याद रखना। मेरी सूची में तीन लोग हैं. एक तो यहां के विधायक, पुराने थानेदार और अब आप भी मेरी लिस्ट में हैं. बाबा बालकनाथ की आसपास के क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ है और वे लोगों में अपने हिंदुत्व एजेंडे को लेकर भी काफी प्रचलित हैं.

क्यों कहे जाते हैं “राजस्थान का योगी”

Yogi of Rajasthan: राजस्थान के अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ मस्तनाथ मठ के महंत हैं. इसी कारण उनका पहनावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह है. इसीलिए उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है. भगवा कपड़ों वाले महंत बालकनाथ को भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में से एक माना जाता है. वह हिंदुत्व एजेंडे पर अपने आक्रामक रूख के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. अपनी फायर ब्रांड वाली छवि के कारण वह आमजन में काफी फेमस हैं. बाबा बालकनाथ ओबीसी कैटेगरी से आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *