बरेली बवाल पर योगी बोले-मौलाना भूल गया किसका शासन है, तुम्हारी पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी

Yogi Adityanath Speech On Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ‘I Love Muhammad’ कैंपेन (I Love Muhammad Campaign Bareilly) ने धार्मिक तनाव (Bareilly Religious Tension) को भड़का दिया, लेकिन यूपी पुलिस (UP Police) ने कट्टरपंथी उपद्रवियों का भूत झाड़ दिया। बरेली (Bareilly Violence) में जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों की भीड़ ने पथराव (Bareilly Stone Pelting) किया, इमामिया ग्राउंड (Bareilly Islamia Ground) में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज (Bareilly Lathi Charge) से हालात काबू कर लिए।

मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqir Raza Arrest) को हिरासत में ले लिया गया, 50 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं, और 6 FIR दर्ज की गईं। विवाद कानपुर से शुरू होकर प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली और बरेली तक फैला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath Bareilly Speech) ने सख्त बयान दिया—‘मौलाना भूल गया किसका शासन है: ऐसा सबक सिखाएंगे, तुम्हारी पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रोग्राम में सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “मौलाना भूल गया किसका शासन है। उसे लगा कि धमकी देकर जाम लगवा सकता है। हमने कहा—न जाम, न कर्फ्यू। ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी।” योगी ने कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में अब कानून का राज है, और कोई उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां समर्थकों ने इसे ‘योगी स्टाइल’ बताया।

बरेली में क्या हुआ

What Happened In Bareilly: जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोग बरादरी, प्रेमनगर और इमामिया ग्राउंड की ओर बढ़े। भीड़ ने पथराव किया, छतों से पत्थर फेंके गए, वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश हुई। यूपी पुलिस ने तुरंत लाठीचार्ज किया, आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिससे भगदड़ मच गई। कई लोग घायल हो गए, जूते-चप्पल सड़कों पर बिखर गए। बाजार बंद करा दिए गए, और भारी फोर्स तैनात रही। वीडियो में भीड़ के नारे और पुलिस की कार्रवाई साफ दिख रही है, जो वायरल हो चुकी। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लिया उन पर 2010 के बरेली दंगों का पुराना केस भी लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *