Yasin Malik In Jail : यासीन मलिक को रिहा करो……वो जम्मू कश्मीर में बदलाव ला सकता है पत्नी मुशाल ने लगाई राहुल गाँधी से गुहार

Mushaal Husaein Mallick

Yasin Malik In Jail : जम्मू -कश्मीर लिब्रशन फ्रंट के चीफ़ और अलगाववादी नेता यासीन मलिक आतंकी टेरर फंडिंग मामले में जेल में कैद है। यासीन मलिक की पकिस्तान में रहने वाली पत्नी ने राहुल गाँधी से चिट्ठी लिखकर मदत की गुहार लगाई है। मुशाल ने लिखा यासीन को जेल से रिहाई दिलवा दीजिये वो बेकसूर है ,और जम्मू कश्मीर में शांति को स्थापित कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर की पार्टी जम्मू कश्मीर लिब्रशन फ्रंट के प्रमुख की पकिस्तान में रहने वाली पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने अपने शोहर यासीन मालिक को बेगुनाह बताते हुए लोक सभा के नेता बिपक्षी नेता राहुल गाँधी को चिठ्ठी लिखा है। मुशाल हुसैन ने कांग्रेस के सांसद से मदत की गुहार लगाते हुए माँग की है की वो यासीन मलिक का मुद्दा भारत की संसद में उठाए और उन्हें जेल से रिहा कराने में मदत करें क्योंकि वो जम्मू कश्मीर में शांति का माहौल ला सकते हैं।

कांग्रेस के विपक्षी नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखते हुए मशाल हुसैन मलिक लिखते हुए कहा की यासीन मलिक के ख़िलाफ़ झूठे और मनगढ़त मामले दर्ज़ किया गया है जिसके आधार पर उहने मौत की सज़ा सुनाए जाने की मांग की जा रही है। वो पूरी तरह से बेकसूर हैं उन्होंने कुछ भी नहीं किया। आपको बता दे की यासीन मलिक की पत्नी मशाल हुसैन मलिक की पत्नी मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मामले पर पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की सलाहकार भी रह चुकी हैं।

NIA द्वारा की गयी है मांग :

मुशाल ने राहुल गाँधी को लिखे पत्र मैं कहा है की उनके पति यासीन के ख़िलाफ़ 3 दशकों से राजद्रोह का मनगढ़त मामला चल रहा है। इस मुकदमे को लेकर भारत की जांच एजेंसी NIA ने उनके लिए सज़ा -ए -मौत की मांग की है। NIA के द्वारा के कोर्ट से यासीन मालिक के लिए मौत की सज़ा देने की मांग की जा रही है। वर्ष 2017 में NIA ने यासीन मालिक के साथ -साथ अन्य कई व्यक्तियों के खिलाफ चार्टशीट दायर की थी। मुशाल ने विपक्षी नेता राहुल गाँधी से उनके राजनितिक और सांसद की ताकतों का इस्तेमाल करके यासीन मलिक के मुद्दे को संसद में छेड़ा जाए ,जिसकी वज़ह से यासीन के खिलाफ चल रहें मुक़दमे को हटाया जाए और उसे जेल रिहा कराया जाए। साथ ही मशाल ने कहा की यासीन मालिक जम्मू -कश्मीर के कोई दिखावा करने वाले बल्कि ,वास्तविक रूप से शान्ति ला सकते हैं। जानकारी के मुताबिक साल 2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मालिक को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी।

जेल में भूख हड़ताल के जरिये किया प्रदर्शन :

मुशाल हुसैन मालिक पत्र के द्वारा संसद के नेता राहुल गाँधी को लिखा की उनके पति यासीन मलिक जेल में अमानवीय व्यव्हार के विरोध में बीते 2 नवंबर से “अनिश्चितकालीन “भूख हड़ताल पर बैठे हुए जिसके कारन दिन -पर -दिन उनकी हालत नाजुक होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *