Nitesh Tiwari की Ramayan Film में Yash ही बनेंगे रावण! मगर Alia Bhatt सीता का रोल नहीं करेंगी

Nitesh Tiwari, Ramayan Movie बना रहे हैं, इस फिल्म में Ranbir Kapoor भगवान राम का रोल कर रहे हैं.

नितेश तिवारी की रामायण फिल्म: फिल्म निर्देशक Nitesh Tiwari, रामायण फिल्म (Ramayan Movie) बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का प्रोडक्शन अभी शुरुआती स्तर में है यानी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर श्री राम (Ranbir Kapoor As Ram) और KGF फेम यश रावण का रोल (Yash As Ravan) कर रहे हैं. हालांकि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि यश ने रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है लेकिन अब उड़ती-उड़ती जानकारी मिली है कि मेकर्स रावण के लिए यश का लुक टेस्ट ले रहे हैं. एक बड़ा अपडेट ये भी है कि इस फिल्म में माता सीता का रोल आलिया भट्ट (Alia Bhatt As Sita) करने वालीं थीं मगर मेकर्स ने अबतक इस रोल के लिए किसी को अप्रोच ही नहीं किया है.

नितेश तिवारी की रामायण

आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से ही नितेश तिवारी की रामायण की चर्चा होने लगी थी. बहरहाल इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. जहा जा रहा है कि मेकर्स रामायण फिल्म की अनाउंसेंट इसी साल दिवाली के मौके पर करने का प्लान बना रहे हैं, इसी दरमियान फिल्म की कास्ट को भी रिवील किया जाएगा।

रणबीर राम तो यश बनेंगे रावण

नितेश तिवारी ने अपनी रामायण फिल्म में श्री राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट चॉइस माना है. हालांकि कुछ लोग इसके विरोध में हैं. लोगों का कहना है कि एक बीफ खाने वाले एक्टर को भगवान राम का किरदार कैसे निभाने के लिए दिया जा सकता है. उधर फैंस यश को रावण में रोल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. मेकर्स ने यश को रावण का लुक देने के लिए उनके कई लुक टेस्ट लिए हैं.

आलिया भट्ट नहीं करेंगीं सीता का रोल

पहले अफवाह उड़ी थी कि इस फिल्म में आलिया भट्ट सीता का रोल कर रही हैं. लेकिन अब जानकारी आई है कि मेकर्स ने हनुमान और सीता के रोल के लिए अबतक किसी एक्टर को अप्रोच ही नहीं किया है. मेकर्स फ़िलहाल इस फिल्म की राइटिंग का काम कर रहे हैं और जल्द कास्टिंग का काम शुरू होने वाला है. सब कुछ सही रहा तो नवंबर तक फिल्म को ओफिश्यली अनाउंस कर दिया जाएगा।

रामायण ट्राइलॉजी बनेगी

रामायण एक महाकाव्य है जिसे एक फिल्म में समेत देना मतलब इस महान कहानी के साथ अन्याय करना होगा। इसी लिए नितेश तिवारी Ramayan Trilogy बना रहे हैं. यह फिल्म तीन पार्ट में बनेगी। नितेश तिवारी वही निर्देशक हैं जिन्होंने बवाल, दंगल, छिछोरे, चिल्लर पार्टी जैसी फ़िल्में बनाई हैं. जब आदिपुरुष रिलीज हुई थी तब Nitesh Tiwari का बयान वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने कहा था ‘हमारी रामायण किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *