WPL 2025: यूपी के नहीं सुधर रहे हालात, इस बार दिल्ली ने चखाया हार का स्वाद!

दिल्ली (WPL 2025) की शेफाली वर्मा (16 गेंदों पर 16 रन) ने कप्तान लैनिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों पर 65 रन जोड़े।

VARODRA: वीमेन प्रीमियर लीग (WPL 2025) में आज यूपी और दिल्ली का मुकाबला था। जिसमें यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की तय हासिल कर ली है। इस मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली की यह दूसरी जीत है। इससे पहले मेग लैनिंग की टीम को सोमवार को आरसीबी ने हराया था। मगर शनिवार को खेले मुकाबले में टीम ने करीबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराया था।

यह भी पढ़ें- CHAMPIONS TROPHY: जानिए दुबई में चलता है किस टीम का सिक्का, क्या टॉस बनता है बॉस?

दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को पीछे छोड़ दिया है। मुंबई अब 0.783 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तो वहीं दिल्ली चार अंकों और -0.544 के नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

WPL 2025 में नहीं चल रहा यूपी का सिक्का

वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम के लिए किरण नवगिरे ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में मारिन कप में लैनिंग और एनाबेल सदरलैंड के बीच 35 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी की। अपनी 17 गेंदों में 19 रनों की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली ने एक गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

WPL 2025 में शानदार फॉर्म में दिल्ली के बल्लेबाज

दिल्ली (WPL 2025) की शुरुआत बेहद आक्रामक रही और शेफाली वर्मा (16 गेंदों पर 16 रन) ने कप्तान लैनिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंदों पर 65 रन जोड़े। सातवें ओवर में शेफाली को दीप्ति शर्मा ने चिनेले हेनरी को बोल्ड कर दिया। आखिरी तीन ओवरों में 32 रनों की जरूरत थी जब क्यूप ने एक्लेस्टोन पर लगातार दो चौके मारे। आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी और सदरलैंड ने ताहलिया मैकग्राथ पर दो चौके लगाकर विजयी रन बना लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *