एलिस पेरी के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी (ROYAL CHALLENGERS) ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए
VARODRA: शेफाली वर्मा और जेस जोनासन के बीच 146* रन की साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS) को नौ विकेट से हरा दिया। शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गत चैंपियन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
27 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया
एलिस पेरी के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी (ROYAL CHALLENGERS) ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 15.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर 27 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। आरसीबी की अपने घरेलू मैदान पर यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले उसे मुंबई इंडियंस (चार विकेट से हार), यूपी वारियर्स (सुपर ओवर में हार) और गुजरात जायंट्स (छह विकेट से हार) ने हराया था। इस जीत के साथ मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। उसके खाते में 10 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट 0.482 हो गया है। वहीं, आरसीबी चार अंक और -0.244 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- CHAMPIONS TROPHY के POINTS TABLE में जानिए टीमों के हाल!
ROYAL CHALLENGERS के खिलाफ खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही। रेणुका सिंह ने उन्हें पहला झटका दिया। उन्होंने मेग लैनिंग को एलिस पेरी के हाथों कैच आउट कराया। वे सिर्फ दो रन बना सकीं। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं जेस जोनासन और ओपनर शेफाली वर्मा ने मोर्चा संभाला। इन दोनों के बीच महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई। भारतीय बल्लेबाज ने 43 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि जेस जोनासन ने 38 गेंदों में 61* रन बनाए।
ROYAL CHALLENGERS की शुरुआत भी खास नहीं
इस मैच में आरसीबी (ROYAL CHALLENGERS) की शुरुआत झटकेदार रही। उसे नौ रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। शिखा पांडे ने कप्तान स्मृति मंधाना को अपना शिकार बनाया। वह आठ रन ही बना सकीं। इसके बाद डैनी वायट हॉज ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई, जिसे मारिजिन काप ने तोड़ा। उन्होंने हॉज को अपना शिकार बनाया। वह 18 गेंदों में 21 रन बनाकर लौटीं।
फिर पेरी ने राघवी बिष्ट के साथ 66 रनों की साझेदारी की। श्री चरणी ने बिष्ट को सारा ब्राइस के हाथों कैच आउट कराया। वह 32 गेंदों में 33 रन ही बना सकीं। उनके अलावा इस मैच में ऋचा घोष ने पांच और कनिका आहूजा ने दो रन बनाए। वहीं, पेरी और जॉर्जिया वेयरहम क्रमश: 60 और 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए जबकि मारिजिन काप को एक सफलता मिली।