World Top most expensive credit cards and features: वर्तमान में Credit Card का यूज ज्यादातर लोग कर रहे हैं.हालांकि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इससे बच रहे हैं. उनका मानना यह होता है की क्रेडिट कार्ड के होने से खर्चे बढ़ जाते हैं. लेकिन फिर भी यूज करने वालों की संख्या खूब है. खास तौर पर जो लोग नौकरीपेशा हैं वो जरूर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं. आज के दौर में लोग एक नहीं बल्कि 1 से ज्यादा कंपनी के क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं.
Credit Card अपने आप में एक कर्जदारी है
आपको बताएं लोगों को पता है की वो Credit Card एक कर्ज ही है फिर भी लोग इतना ज्यादा उपयोग में लाते हैं. हालांकि इसके प्रयोग में लाने के पीछे सबसे अहम वजह इससे मिलने वाले फायदे हैं. आपने भी अगर इनका उपयोग किया है तो आपको भी पता होगा ही की इसके जरिए शॉपिंग करने पर कई Offers और Discount मिलते हैं, जिससे बचत हो जाती है.
जानिए विश्व में सबसे महंगा Credit Card कौन सा है
दुनिया में सबसे महंगा Credit Card American Express Centurion Card (अमेरिकन एक्सप्रेस का सेंचुरियन कार्ड) है. चलिए अब बताते हैं इसकी खासियत के बारे में……
American Express Centurion Credit Card features
यह क्रेडिट कार्ड बहुत ही खास है. गौरतलब है कि इस कार्ड को दुनिया भर में महज 1 लाख लोग ही यूज करते हैं. वर्ष 2013 में इस कार्ड को इंडिया में लॉन्च किया गया था. आपको बता दें की भारत में महज 200 लोगों के पास ही यह कार्ड है.
कैसे मिलता है यह कार्ड
American Express का यह Credit Card मात्र विशेष अनुरोध आमंत्रण के माध्यम से ही प्राप्त होता है. यह इनवाइट उन्हीं लोगों को भेजा जाता है जो अमीर हों और इसे रख सकते हों. इसे American Express amex Black Card के नाम से भी जाना जाता है.
लिमिट सुनकर हो जाएंगे हैरान
American Express Amex Black Credit Card Limit की बात करें तो यह 10 करोड़ रुपये तक है इसका मतलब है की इस कार्ड से 10 करोड़ रुपये तक की खरीदारी की जा सकती है. इतना ही नहीं अब अहम बात बता दें की इस कार्ड के annual maintanance charges 6 लाख रुपये है.
क्या क्या फायदे मिलते हैं
यह Credit Card तरह के फायदे देता है. इसमें प्रीमियम Restaurent, Hotels, Airplane Travel, Tour और Private Jet Booking जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. 140 कंट्री के 1400 से ज्यादा Airports में इस कार्ड धारकों को प्राथमिकता मिलती